जयपुर, 27 नवंबर (हि.स.)। चौमूं थाना पुलिस ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चुराने वाले चोर गिरोह का पर्दाफाश कर एक शातिर चोर सहित चोरी का वाहन खरीदने वाले को गिरफ्तार किया है। साथ ही एक शातिर चोर की निशानदेही पर चोरी की गई पन्द्रह दुपहिया वाहन सहित 32 टायर और 32 एलॉय व्हील रिम भी बरामद की गई हैं। पुलिस आरोपिताें से पूछताछ करने में जुटी है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि चौमूं थाना पुलिस ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चुराने वाले चोर गिरोह के शातिर चोर दुपहिया वाहन चोरी करने वाले आरोपित अजय शर्मा निवासी कालाडेरा सहित चोरी का माल और दुपहिया वाहन खरीदने वाले दुकानदार मनोहर कुरैशी निवासी कसाइयों का मोहल्ला चाैमूं को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपिताें से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है। पूछताछ में बाइक चोरी की अन्य कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।
पुलिस आयुक्त चाैंमू अशोक चौहान ने बताया कि गिरफ्तार आरोपिताें ने चौमूं, गोविंदगढ़, रींगस, रेनवाल सहित अन्य इलाके में वारदात करना कबूल किया है और इसके अलावा आरोपित अजय अवैध मादक पदार्थ स्मैक का नशा करने का आदि है। जो पूर्व में भी मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में गिरफ्तार हो चुका हैं। वहीं आरोपित वारदात के बाद बाइक को सुनसान जगह ले जाकर मोटरसाइकिल के पार्ट्स और अन्य सामान खोलकर चौमूं इलाके स्थित कई दुकानदारों को बेचता था। पुलिस आरोपित से पूछताछ सहित चोरी का सामान खरीदने वाले अन्य आरोपिताें की भी तलाश कर रही है।
थानाधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि आरोपित से पूछताछ में सामने आया है कि वह अस्पताल और भीड़भाड़ वाले इलाके को टारगेट करता था। जहां से मौका देखकर बाइक चोरी करके सुनसान जगह ले जाता था। जहां टायर खोल कर टायर और रिम को पंचर निकालने वाले दुकानदार को सस्ते भाव में बेच देता था। बदले में मिले पैसे से अपने नशे का शौक पूरा कर लेता था। पुलिस ने अलग-अलग जगह से 15 बाइक बरामद की हैं, तो वहीं 32 टायर और 32 एलॉय व्हील रिम बरामद की है। चोरी का माल लेने वाले अन्य कई दुकानदार भी पुलिस की रडार पर हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश