महाकुंभ के पलट प्रवाह को देख काशी में सांकेतिक रूप से हुई गंगा आरती

वाराणसी, 11 फरवरी (हि.स.)। प्रयागराज महाकुंभ से काशी में लाखों श्रद्धालुओं के अनवरत पलट प्रवाह को देख बुधवार से दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि की विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती सांकेतिक रूप से हुई। महाकुंभ से लौटी भीड़ से गंगाघाट पर कोई हादसा न हो, इसलिए निधि के पदाधिकारियों ने यह फैसला लिया। निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्र ने बताया कि महाकुंभ से आए श्रद्धालुओं के पलट प्रवाह को देखते हुए मां गंगा की आरती सांकेतिक रूप से सम्पन्न कराई गई है। निधि भगवती मां गंगा के आरती के परम्परा का निर्वहन कर रही है। अत्यधिक दर्शनार्थियों के संख्या व आम जन मानस की सुरक्षा को देखते हुए सांकेतिक आरती हुई है। सुशांत मिश्रा ने बताया कि जिला प्रशासन के साथ समन्वय करके सांकेतिक आरती का निर्णय किया गया है। गंगा आरती में अर्चकों के साथ निधि के कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी, सचिव हनुमान यादव भी शामिल रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर