हरिद्वार, 11 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग द्वारा ऊपरी खंड गंगनहर को वार्षिक मेंटिनेंस के लिए 12 और 13 अक्टूबर की मध्य रात्रि से बंद किया जाएगा। मरम्मत और सफाई कार्य पूरा होने के बाद गंगनहर में पानी की आपूर्ति 31 अक्टूबर और एक नवंबर की मध्य रात्रि से पुनः शुरू होगी।
एसडीओ अनिल निमेष ने जानकारी देते हुए बताया कि गंगनहर को लगभग 19 दिनों तक बंद रखा जाएगा। इस दौरान नहर में रंग रोगन, पुलों की मरम्मत, सिल्ट की सफाई, और सिंचाई के लिए बने नालों व राजवाहों की मरम्मत का कार्य किया जाएगा।
गंगनहर की वार्षिक बंदी के कारण दिल्ली को होने वाली जल आपूर्ति भी इस अवधि के दौरान बाधित रहेगी। हालांकि, हर की पैड़ी पर जल की आपूर्ति पर्याप्त बनी रहेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला