पानीपत में मैरिज पैलेस मालिक ने पैसे लेकर भी नहीं किए प्रबंध, मामला दर्ज
- Admin Admin
- Apr 23, 2025

पानीपत, 23 अप्रैल (हि.स.)। पानीपत में एक पैलेस मालिक की वजह से लड़की पक्ष को बारातियों और रिश्तेदारों के सामने बेइज्जत होना पड़ा। बुकिंग का पूरा पैसा एडवांस लेने के बावजूद कोई इंतजाम नहीं किया। जब बारात वहां पहुंची, तो कोई खाने-पीने तक का बंदोबस्त नहीं मिला। यहां तक कि पैलेस मालिक ने फोन तक नहीं उठाए।किसी तरह लड़की पक्ष ने मौके पर अन्यत्र स्थान से खाने की व्यवस्था की और अपनी इज्ज़त बचाई और सभी तैयारियां खुद ही कर शादी संपन्न की। शादी से फ्री होने पर दुल्हन के भाई ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी पैलेस मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में परीक्षित ने बताया कि वह गांव नगला पार का रहने वाला है। वह खेतीबाड़ी करता है। 20 अप्रैल को उसकी बहन की शादी का कार्यक्रम श्याम पैलेस गांजबड़ में होने वाला था। पैलेस के मालिक रवि वधवा को 20 फरवरी को एडवांस बुकिंग के लिए 50 हजार रुपए दिए थे। इसके बाद रवि से बीच-बीच में बार-बार बात होती रही। रवि ने आश्वासन दिया कि आप बंदोबस्त के बारे में किसी प्रकार की चिंता न करें। मार्च माह में एक लाख लिए। फिर 12 अप्रैल को साढ़े 3 लाख व 17 अप्रैल को 1 लाख रुपए और लिए। कुल 6 लाख रुपए वह ले चुका था। 20 अप्रैल को वे सभी शादी के लिए तैयार होकर श्याम पैलेस पहुंचे।जहां उन्होंने देखा कि वहां पर कोई भी प्रबंध नहीं था। मौके पर रवि भी नहीं मिला। उसे कई बार कॉल की, लेकिन उसने जबाब नहीं दिया। अव्यवस्थाओं के चलते बारात और रिश्तेदारों को खाना तक नहीं मिला। जिससे उनकी सामाजिक तौर पर बेइज्जती हुई। थाना सदर एसएचओ ने बताया कि परीक्षित की शिकायत पर पुलिस ने रवि के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा