पानीपत में एक ही दिन छात्रा समेत नौ युवतियां लापता,मामला दर्ज

पानीपत, 16 अप्रैल (हि.स.)। पानीपत में एक ही दिन मैं नौ महिलाओं के लापता होने के मामले सामने आए है। जिनकी पानीपत के विभिन्न थानों में एफआईआर दर्ज की गई है। अकेले थाना चांदनी बाग में ही चार महिलाओं के लापता होने की एफआईआर दर्ज की गई है। पानीपत के विभिन्न थानों में जिनमें नौ महिलाओं व एक युवक के लापता हाेने पर एफआईआर दर्ज हुई है। चांदनी बाग में अमीर पुत्र हबीब ने शिकायत में बताया कि उसकी पुत्री शमा उम्र 30 साल शाम के छह बजे घर का सामान लेने के लिए नई सब्जी मंडी सनौली रोड पानीपत पर गई थी जो काफी समय बाद तक घर वापिस नहीं लौटी है। जिसकी काफी तलाश किया गया पर कोई सुराग नहीं लगा।इसी पुलिस थाने में आरती देवी पत्नी रंजीत गिरि निवासी ग्राम माधोपुर जिला गोपालगंज बिहार ने अपनी शिकायत में बताया कि मेरी छोटी लड़की शिखा गिरि उम्र 17 वर्ष करीब एक सप्ताह से अपने मामा पुरषोतम गिरि के घर पानीपत आई हुई थी। उसकी लड़की बिना बताए कहीं चली गई। हमने शिखा की काफी तलाश की जो नहीं मिली। रहीश पुत्र मुस्ताक वासी जालपाड़ गांव रोड़ पर फैक्ट्री मारुती में रहता है ने बताया कि उसकी पत्नी शबनम घर से बिना बताये चली गई है। काफी ढूंढने पर भी नहीं मिली। थाना चांदनी बाग में सकीला पुत्री रहमत अली निवासी गांव बिर्सेडी थाना मालपुर जिला सीतापुर उत्तरप्रदेश हाल गली नंबर 3 शिवनगर ने बताया कि मेरी छोटी बहन लायबा बानों उम्र करीब 15 वर्ष है और फैक्ट्री नंबर 132 सैक्टर 25 पार्ट 2 पानीपत से बिना किसी को कुछ बतलाये कहीं चली गई हमने अपनी बहन को काफी तलाश किया। लेकिन मेरी बहन नहीं मिली। मुझे आकिल नाम के लड़के पर पूरा शक है।थाना सैक्टर-29 में सुमन पत्नी जगदीश गाँव पसीना खुर्द ने बताया कि मेरे पास चार बच्चे हैं मेरे सबसे बड़ी लड़की पलक घर से बिना बताये कही चली गई। जिसकी हमने तालाश की लेकिन पता नहीं चल सका। थाना किला में कृष्ण पुत्र ओमप्रकाश गांव राजाखेडी ने बताया कि उसके पास दाे बच्चे हैं। उसकी लड़की सिमरन जिसकी उम्र करीब 17 वर्ष है पड़ाेस में लस्सी लेने गई थी लेकिन वापिस घर नहीं आई जिसको अब तक हम अपने तौर पर तलाश करते रहे। जो मेरी लडकी का कोई पता नहीं चला। थाना समालखा में जितेन्द्र पुत्र हुक्म चन्द वासी गांव बिलासपुर ने बताया कि उसके पास पांच बच्चे है जो मेरी सबसे बड़ी लडकी आंचल उम्र 20 वर्ष है। जब खेत से घर आकर देखा तो मेरी दो लडकी आंचल ओर महक घर पर नही मिली फिर मैने अपनी माता ओमपति से लड़की के बारे में पूछा तो उसने बतलाया कि आंचल व महक चाय पीने के बाद दोनो अपनी मर्जी से कही चली गई है। जिनका कोई सुराग नहीं लगा है। थाना तहसील कैम्प में संगीता देवी पत्नी जितेंद्र कुमार वासी भैसवाल मोड बरसत रोड़ ने बताया कि मेरी बेटी शिवानी उम्र 17 साल कौशल्या फैक्ट्री भैसवाल मोड से बिना बताए कहीं चली गई है,जिसकी मैंने आसपास पड़ोस व रिश्तेदारी में तलाश कर ली है जिसका कोई भी पता नहीं चल सका। थाना समालखा में 14 अप्रैल को सुखबीर पुत्र जवर सिंह वासी गांव सकराबा थाना अछला जिला औरेईया, उत्तर प्रदेश ने बताया कि करीब छह साल से एसआर फार्म करहंस पानीपत में अपने परिवार सहित रहता है। मेरा बडा लड़का अभिषेक उम्र करीब 13 साल गांव करहंस के सरकारी स्कुल में पढ़ने के लिए गया था जो अभी तक वापिस नहीं आया जो मैने अपने तौर पर पुरी तलाश कर ली है जो कहीं पर नहीं मिला।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

   

सम्बंधित खबर