सिरसा: बारिश व ओलावृष्टि से खराब फसलों की जल्द हो गिरदावरी: सैलजा

सिरसा, 12 अप्रैल (हि.स.)। सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने शनिवार को कहा कि शासन और प्रशासन की लापरवाही के चलते मंडियों में आई गेहूं व सरसों फसल को बरसात के कारण भारी नुकसान हुआ। इसके अलावा खेतों में खड़ी गेहूं व सरसाें की फसल को भी बरसात व ओलावृष्टि से काफी नुकसान पहुंचा है। सरकार बिना देरी किए विशेष गिरदावरी करवाकर प्रभावित किसानों को मुआवजा दे।

सैलजा ने शनिवार को जारी बयान में कहा है कि हरियाणा के कई इलाकों में बीते दिवस बरसात और ओलावृष्टि हुई। सिरसा सहित 13 जिलों में बारिश और ओलावृष्टि ने गेहूं और सरसों की फसलों को नुकसान पहुंचाया है। खेतों में खड़ी फसलें और अनाज मंडियों में रखी उपज भीगने से किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया। सिरसा में सर्वाधिक 16 एमएम बरसात हुई और जिला में मंडियों में पड़ा करीब 95 प्रतिशत गेहूं भीग गया।

सांसद ने कहा है कि प्रदेश सरकार अमूमन एक अप्रैल से गेहूं की सरकारी खरीद शुरू करती है उससे कई माह पहले ही गेहूं खरीद की तैयारियों में जुट जाती है। मंडियों और खरीद केंद्रों पर खरीद के समुचित प्रबंध के साथ-साथ किसानों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखते हुए तैयारियां की जाती हैं। इस बार सारी तैयारियां कागजों में की गई और धरातल पर कोई काम नहीं हुआ और मंडियों में खुले में रखी हजारों क्विंटल गेहूं व सरसों भीग गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma

   

सम्बंधित खबर