हिसार :पुलिस के आंख, कान बनकर मदद करें ग्रामीण : शशांक सावन
- Admin Admin
- Jan 04, 2025
बच्चे होते नामसझ, अभिभावकों का रोल अहम, पुलिस को दें नशे की सूचना
ग्रामीण भ्रमण कार्यक्रम के तहत जाखोद खेड़ा व चिकनवास के दौरे पर पहुंचे एसपी
हिसार, 4 जनवरी (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने कहा है कि क्षेत्र
में कानून व्यवस्था बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है। इसके साथ ही अपराध पर रोकथाम, महिला
सुरक्षा, नशे के प्रसार को रोकना पुलिस की प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस
यह सुनिश्चित करेगी कि क्षेत्र में हर प्रकार के अपराध पर रोक लगे। पुलिस महिलाओं व
कमजोर वर्ग की सुरक्षा भी सुनिश्चित करेगी।
पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन शनिवार को ग्रामीण भ्रमण के दौरान पुलिस पब्लिक
संवाद कार्यक्रम के तहत गांव जाखोद खेड़ा व चिकनवास में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे
थे। ग्राम सचिवालय पहुंचने पर गांव के मौजिज व्यक्तियों ने उनका स्वागत किया। पुलिस
अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने ग्रामवासियों का अभिनंदन कर गांव के सरपंच से गांव के
बारे में जानकारी ली। उन्होंने गांव के लोगों से मुलाकात करके गांव के नागरिकों की
सुरक्षा व पुलिस से संबंधित समस्याओं के बारे में पूछा व उसके त्वरित समाधान का आश्वासन
देते हुए कहा कि आपकी जो भी समस्याएं है उन्हें बताएं। पुलिस से संबंधित शिकायतों का
तुरंत प्रभाव से निदान किया जाएगा यह पुलिस की जिम्मेवारी है जो शिकायत किसी अन्य विभाग
की है उसे उस विभाग तक पहुंचाया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हमें नशे के खिलाफ सजग रहना है। नशे के प्रसार को
रोकने के लिए पुलिस प्रतिबद्ध है। पुलिस नशीले पदार्थों का व्यापार करने वालों पर प्रभावी
कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर नशीले पदार्थों की बरामदगी भी कर रही है।
ये एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें अभिभावकों का अहम रोल है। बच्चे नासमझ होते हैं, उन्हें
नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताएं। नशे के प्रति समाज को ढिलाई नहीं
बरतनी है, अगर आपको ऐसे लोगो के बारे में कोई भी जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित
करें।
पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने कहा कि सर्दी के मौसम ग्रामवासी गांव में
ठीकरी पहरा लगाए। गांवों में पुलिस गश्त के फेरों की संख्या और बढ़ाई जाएगी। ग्रामवासी
गांव में चल रही किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि, नशीले पदार्थों का व्यापार व सेवन
करने वालों, कानून एवं व्यवस्था बिगाड़ने वाले, अवैध हथियार रखने वालों के बारे में
जानकारी पुलिस को दें। कार्यक्रम में आए ग्रामवासियों ने पुलिस अधीक्षक को शिकायतें दी। इस पर उन्होंने
पुलिस से संबंधित शिकायतों के निराकरण के लिए तुरंत प्रभाव से संबंधित को आवश्यक कार्रवाई
के निर्देश दिए। दूसरे विभाग की शिकायत को संबंधित विभाग को भेजने के आदेश दिए।
ग्रामवासी ट्रैफिक नियमों की पालना करें
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक ने ग्रामवासियों से आग्रह किया कि सर्दी के मौसम
में धुंध के समय वाहन चालक ट्रैफिक नियमों की पालना करें। रॉन्ग साइड ड्राइविंग न करें,
दुपहिया वाहन पर हेलमेट जरूर लगाएं, ट्रैक्टर ट्राली पर रिफ्लेक्टर टेप अवश्य लगाएं।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण पुलिस के आंख व कान बनें व पुलिस की सहायता करें। छोटे, मोटे
झगड़ों व मनमुटाव का समाधान आपस में करें। छोटे छोटे विषयों को अलग रखकर समाज के बार
में सोचें। आपके सहयोग से अपराध पर नियंत्रण व नशे के प्रसार को रोका जा सकता है। पुलिस
आपकी सेवा में 24 घंटे हाजिर है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर