देवरिया में दस पर  गुण्डा एक्ट की कार्रवाई 

देवरिया, 14 फ़रवरी (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर दस अभियुक्तों के विरुद्ध गुण्डा एक्ट की कार्रवाई किया गया। पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने बताया कि सिद्दिकी पुत्र यासीन सिद्दिकी निवासी ग्राम फरेन्दहा थाना तरकुलवा जनपद देवरिया, सुनील उर्फ रामानन्द निषाद पुत्र रामायन निषाद निवासी ग्राम भेलीपट्टी थाना तरकुलवा जनपद देवरिया, हामीद सिद्दीकी पुत्र मुस्तफा सिद्दिकी निवासी ग्राम फरेन्दहा थाना तरकुलवा जनपद देवरिया, बसरुद्दीन पुत्र रस्तम निवासी ग्राम फरेन्दहा थाना तरकुलवा जनपद देवरिया, राजन शर्मा पुत्र सत्यप्रकाश उर्फ बिल्लर शर्मा निवासी ग्राम देउरवा थाना तरकुलवा जनपद देवरिया, कमरूज्जमा उर्फ मण्टू खाँ पुत्र नकीर अहमद निवासी ग्राम घांटी थवई टोला थाना भटनी जनपद देवरिया, नितेश यादव पुत्र हरिशंकर यादव निवासी ग्राम सहला थाना कोतवाली सलेमपुर जनपद देवरिया, मनीष सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी ग्राम नेरूई अमवा थाना महुआडीह जनपद देवरिया, पीयूष यादव पुत्र मोहन यादव निवासी बंगरा बाजार थाना खामपार जनपद देवरिया, अदूद सिद्दिकी पुत्र यासिन सिद्दिकी निवासी ग्राम फरेन्दहा थाना तरकुलवा जनपद देवरिया के विरुद्ध अन्तर्गत गुण्डा नियंत्रण अधिनियम 1970 के अंतर्गत कार्यवाही की गयी।

हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक

   

सम्बंधित खबर