पश्चिम चंपारण में पत्नी संग पति टहलने निकला तभी अपराधियों ने चाकू से वार किया, फिर मारी गोली

बेतिया, 17 फ़रवरी (हि.स.)। बेतिया पुलिस जिला के नरकटियागंज में बिजली कार्यपालक की हथियार बंद अपराधियों ने चाकू व गोली मारकर हत्या कर दी। घटना सोमवार की प्रातः की है।

जानकारी के अनुसार मृतक नरकटियागंज में ही कार्यपालक सहायक रूप में कार्यरत थे। आगे बताया गया है कि संजीव सोमवार की सुबह अपनी पत्नी के साथ टहलने के लिए घर से निकले थे। स्थानीय कॉलेज गेट के पास दो बाइक पर सवार मुंह बांधे चार की संख्या में अपराधियों ने उन्हें घेर कर पहले उसकी पत्नी का मुंह ढककर दूसरी तरफ धकेल दिया और कार्यपालक सहायक को पहले चाकू से गोदा उसके बाद सामने से गोली मारकर फरार हो गए।

पत्नी के चीखने चिल्लाने के पूर्व ही चारों अपराधी कॉलेज के दक्षिण दिशा की ओर फरार हो गए। लोगो के सहयोग से अस्पताल पहुँचाया गया।जंहा इलाज के बाद उसे बेतिया लाया जा रहा था तभी रास्ते मे ही कार्यपालक सहायक ने दम तोड़ दिया।जीएमसीएच पहुचने पर चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है जिन से पूछ ताछ जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक

   

सम्बंधित खबर