गोपाष्टमी पूजन सप्ताह का हुआ समापन, बड़ी संख्या में जुटे गौभक्त
- Admin Admin
- Nov 17, 2024

लखनऊ, 17 नवम्बर(हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की गतिविधि गौ सेवा के लखनऊ विभाग में नौ नवम्बर गोपाष्टमी से आरम्भ हुए गोपाष्टमी पूजन सप्ताह का 17 नवम्बर की सुबह आठ बजे विधि विधान से समापन हुआ। गोपाष्टमी कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में लोगों ने गौ माता की पूजा की व आरती, गुड फल खिलाकर परिक्रमा किया।
लखनऊ में गोपाष्टमी पूजन सप्ताह के समापन उपरांत आयोजित प्रांत बैठक में गौ सेवा के विभाग संयोजक शरद ने बताया कि लखनऊ विभाग में चार भागों में कुल 72 कार्यक्रम हुआ। पूरे कार्यक्रमों में 355 पुरुष गौभक्तों एवं 77 महिला गौभक्तों ने बढ़चढ़ कर अपनी भागीदारी की। कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दायित्वधारी कार्यकर्ता, पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष गोपाष्टमी कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर प्रांत कार्यसमिति, विभाग कार्यसमिति एवं भाग संयोजकों व सह संयोजकों के मध्य प्रवास की योजना बनायी गयी थी। जिसमें ज्यादातर प्रवासियों ने अपने तय नगर में प्रवास किया और नगर संयोजकों व संघ कार्यकर्ताओं की ओर से आयोजित कार्यक्रम में गौ पूजन किया।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से बनाये गये नये नगरों श्रीगुरु नानक देव नगर, सुहेलदेव नगर, गुरु गोविन्द सिंह नगर, वीर सावरकर नगर, गोकुल नगर में गौ पूजन कार्यक्रमों की योजना बनायी गयी। नये नगरों में संघ कार्यकर्ताओं ने समाज की सहभागिता से गौ पूजन कार्यक्रमों का आयोजन किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र