कोलकाता, 22 अक्टूबर (हि.स.) । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जन्मदिन पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ. सी वी आनंद बोस ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। अपने ट्वीट में राज्यपाल ने लिखा, माननीय गृह मंत्री अमित शाह जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपका नेतृत्व, समर्पण और दृष्टिकोण देश को प्रेरित करता है और मजबूती प्रदान करता है। आपके अच्छे स्वास्थ्य, सुख और सभी प्रयासों में सफलता की कामना करता हूं। इस ट्वीट के माध्यम से राज्यपाल ने अमित शाह की देश के प्रति उनकी सेवाओं और उनके नेतृत्व की सराहना की.है।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई शीर्ष नेताओं ने भी अमित शाह को शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई कि अमित शाह इसी समर्पण और ऊर्जा के साथ राष्ट्र की सेवा करते रहें। इसके साथ ही, कई केंद्रीय मंत्रियों और बीजेपी के नेताओं ने भी अमित शाह के लिए शुभकामनाएं व्यक्त की हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर