हिसार : कांस्य पदक विजेता बेटियों को ग्राम पंचायत ने किया सम्मानित
- Admin Admin
- Jan 18, 2025
लाडवा की बेटी काफी रही हरियाणा हैंडबॉल टीम कप्तान
हिसार, 18 जनवरी (हि.स.)। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से तेलंगाना
के महबूब नगर में आयोजित 68वें नेशनल गेम्स हैंडबॉल चैंपियनशिप अंडर-17 में हरियाणा
की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गुजरात को हराकर कांस्य पदक हासिल किया। टीम
में लाडवा की चार खिलाड़ी काफी (कप्तान), स्नेहा, भतेरी, स्नेहा हरियाणा टीम का प्रतिनिधित्व
करते हुए जीत में अहम भूमिका निभाई।
इस उपलब्धि पर ग्राम पंचायत लाडवा की ओर से शनिवार को सम्मान समारोह आयोजित
कर बेटियों को सम्मानित किया गया। लाडवा नर्सरी हैंडबॉल कोच अशोक पूनिया व महावीर पूनिया
ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा के पुत्र
संजीव गंगवा रहे जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर लाडवा गोशाला प्रधान आंनद राज ने शिकरत
की। संजीव गंगवा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए आश्वासन दिया कि खिलाड़ियों को
हरसंभव सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी व लाडवा में इंडोर हैंडबॉल ग्राउंड बनवाया जाएगा।
सरपंच रामफल पूनिया ने बताया कि खेल विभाग
द्वारा संचालित खेल नर्सरी से खिलाड़ियों की उपलब्धियों में काफी बढ़ोतरी हुई है। लाडवा
में भी दो खेल नर्सरी लड़के लडकियां संचालित है। इस अवसर पर पूर्व सीनियर साई हैंडबॉल
कोच स्वरूप सिंह चहल, पूर्व हैंडबॉल कोच सतपाल ढांडा, डीपीई कुलदीप नैन, शारीरिक शिक्षा
के प्रवक्ता प्रमेन्द्र मलिक, रमेश सिहाग, शमशेर सिंह नंबरदार, रणबीर फौजी, पंच साधुराम
श्योराण, ताराचंद, कुलदीप पूनिया, पूर्व कैप्टन बलबीर सिंह, संदीप पूनिया, नवीन पूनिया,
प्रदीप लांबा प्रधान एलएचएफ, राजेंद्र कमांडो, मनबीर शर्मा, प्रदीप जांगडा, विकाश कुमार,
अजय श्योराण, विजेंदर पूनिया, ऋषि लांबा व ग्रामीण मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर