गुरुग्राम पुलिस ने छह गांवों को घाेषित किया नशा मुक्त गांव  

-पुलिस ने युवा वर्ग को खेलो से जुडऩे के लिए किया जागरुक

गुरुग्राम, 11 जनवरी (हि.स.)। गुरुग्राम पुलिस नशा मुक्त हरियाणा बनाने व आमजन को सुरक्षित माहौल प्रदान करने की दिशा में सजगता से कार्य कर रही है।

पुलिस उपायुक्त मानेसर दीपक के नेतृत्व में लगभग एक वर्ष से नशा मुक्त समाज बनाने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार से कैंपेन चलाए गए हैं। जिसके परिणामस्वरूप पुलिस जिला मानेसर के कुछ गांव जिनमें लगभग एक वर्ष से को व्यक्ति नशा संबंधी सामग्री बेचना नहीं पाया गया। उन गांवों को नशा मुक्त गांव घोषित किया गया है। पुलिस उपायुक्त मानेसर के अथक प्रयासों से शनिवार को चौकी हेलीमंडी के अंतर्गत आने वाले छह गांवों ब्राह्मणवास, मंगवाकी, छिल्लरकी, नूरगढ़, बृजपुरा व हुसैनका को नशा मुक्त गांव घोषित किया गया।

इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त मानेसर ने प्रत्येक गांव जाकर ग्रामीणों को बधाई दी। नशे को गांव व युवा से दूर बनाए रखने के लिए जागरूक नागरिक के रूप में जिम्मेदारी लेने व पुलिस का सहयोग करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त मानेसर ने ग्रामीणों को नशे के प्रतिकूल प्रभाव व आर्थिक और स्वास्थ संबंधी नुकसान बारे बताया तथा नशा छोडऩे वाले व्यक्तियों की हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।

पुलिस उपायुक्त मानेसर दीपक द्वारा नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत पुलिस जोन मानेसर के सभी थाना प्रबंधकों को नशा करने वाले व्यक्तियों को जागरुक करने व नशे की खरीद फरोख्त में शामिल आरोपियों पर सख्त कार्यवाही करने के सम्बन्ध में सख्त आदेश दिए हुए हैं। पुलिस उपायुक्त मानेसर के मार्गदर्शन में गुरुग्राम पुलिस द्वारा नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के कैंपेन चलाए जाते रहे हैं। युवाओं को खेल से जोडऩा, गांव चौपाल पर आमजन को नशे के प्रति जागरुक करना, विशेष कैंपेन चलाकर नशीला पदार्थ बेचने व सप्लाई करने वाले आरोपी पर कार्यवाही करना, डॉग स्क्वाड की मदद से तलाशी लेना इत्यादि शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा

   

सम्बंधित खबर