सोनीपत, 21 नवंबर (हि.स.)। राजकीय
महाविद्यालय पिपली की प्राचार्या डॉ.तराना नेगी ने कहा कि शिक्षा के साथ कला के क्षेत्र
में बेहतर काय्र करने वाले दूसरों के लिए अच्छा उदाहरण बनते हैं। सांस्कृतिक समिति
इंचार्ज गीता शर्मा, सदस्यों एवं महाविद्यालय परिवार ने विजेताओं का अभिनंदन किया गया। दीनबंधु
छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल (सोनीपत) में 18-19 नवंबर
को हुए जिला युवा महोत्सव में शादनदार प्रदर्शन कर जीत दर्ज की थी इन विजेता विद्यार्थियों
का गुरुवार को स्वागत किया गया।
प्रतियोगिताओं में सुधीर ने एकल गायन (हरियाणवी) में
प्रथम स्थान, नेहा और प्रियांशी ने एकल नृत्य में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। समूह
गायन (हरियाणवी) में सुधीर, प्रियांशी, नेहा, दीपाली, सिमरन और करीना ने प्रथम स्थान
हासिल किया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी अब पंचकूला में राज्य स्तरीय
युवा महोत्सव में भाग लेंगे। प्राचार्या डॉ. नेगी ने विजेताओं और सांस्कृतिक समिति
के सदस्यों को उनकी सफलता के लिए बधाई दी और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं
दी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना