
तामुलपुर (असम), 10 अप्रैल (हि.स.)। गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष शंकर भाई चौधरी ने गुरुवार को असम के तामुलपुर जिले के भारत-भूटान सीमा से लगे ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ असम विधानसभा अध्यक्ष बिश्वजीत दैमारी, दरंगाजुली विधानसभा क्षेत्र के विधायक बिजीत गौरा नार्जारी और भाजपा के कई अन्य नेता मौजूद थे।
तामुलपुर पहुंचने पर स्थानीय बोडो समुदाय ने पारंपरिक बैसागु नृत्य से उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
इसके बाद उन्होंने बोडो समुदाय की पारंपरिक हथकरघा शिल्प जैसे लेटा-पलु, पलु पोका, तांत शाल की बुनाई, स्थानीय व्यंजन, बाथौ पूजा के मुख्य सिजो वृक्ष, और ग्रामीण सूअर पालन जैसी गतिविधियों का अवलोकन किया। उन्होंने इन सांस्कृतिक व पारंपरिक पहलुओं को देखकर गहरी प्रसन्नता जताई।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश