भाजपा लगातार कर रही संविधान और लोकतंत्र को कमजोर : डोटासरा

जयपुर, 14 अप्रैल (हि.स.)। भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष स्व. मथुरादास माथुर की पुण्यतिथि के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पुष्प अर्पित कर कांग्रेसजनों ने श्रद्धांजलि दी तथा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के योगदान पर संगोष्ठी की। इसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, राजस्थान प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित कांग्रेस विधायक, प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारी तथा कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।

इस अवसर पर गोविन्द सिंह डोटासरा ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर को श्रद्धांजलि देते हुये संगोष्ठी में कहा कि आज पूरे देश में एक ही चर्चा है कि संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर द्वारा बनाये गये संविधान पर सवाल उठाये जा रहे हैं क्योंकि आज देश में ऐसे लोग सत्ता में काबिज हैं जिनकी सोच एवं विचारधारा इस प्रकार की रही कि उन्होंने न तो महात्मा गॉंधी के विचारों को माना और ना ही बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर का सम्मान किया एवं ना ही उनका विश्वास संविधान में है। उन्होंने कहा कि ये लोग सत्ता में सिर्फ इसलिये है कि क्योंकि कांग्रेस पार्टी के उन महान् नेताओं जिनके त्याग, तपस्या और बलिदान कारण देश आजाद हुआ है उनकी चर्चा एवं विचारों पर मंथन संगोष्ठियों के माध्यम से बंद हो गया है। उन्होंने कहा कि देश की नई पीढ़ी ने महान् नेताओं के विचारों, सोच एवं कार्यों के बारे में पढऩा बंद कर दिया है। इसलिये प्रदेश कांग्रेस ने निर्णय किया है कि देश का निर्माण करने वाले समस्त महान् पुरूषों की जयंती एवं पुण्यतिथि पर उनके द्वारा दिये गये योगदान पर चर्चा करने के लिए संगोष्ठियां आयोजित की जाएगी।

उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि सभी कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को जनता के बीच खड़े होकर फासीवादी ताकतों का विरोध करना होगा।

हमारे देश के संविधान में धर्मनिरपेक्षता की बात कही गई है, किन्तु भाजपा के नेता हिन्दु-मुस्लिम की बात कर चुनाव लडऩा चाहते हैं, यह भी संविधान के प्रावधानों का उल्लंघन है। 11 साल से भाजपा के नेता लोकसभा और विधानसभा में हिन्दु-मुस्लिम करके पोलोराईजेशन की राजनीति कर रहे हैं, लेकिन संविधान में जो धर्मनिरपेक्षता का उल्लेख है उसका सम्मान नहीं कर रहे है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में तीन महिने तक सभी गॉंव, ढाणी, मौहल्ले, नगरपालिका, पंचायतों, वार्डों में जाकर संविधान की चर्चा करेंगे और जो इस अभियान में कदम से कदम मिलाकर साथ चलेगा, वही भविष्य का नेता बनेगा। उन्होंने कहा आज यदि भाजपा की गलत नीतियों का विरोध नहीं किया तो आने वाला समय और पीढिय़ा हमें माफ नहीं करेगी। डेढ़ वर्ष से राजस्थान की जनता मूलभूत सुविधाओं के लिये तरस रही है। कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को जनता की आवाज बनकर भाजपा की गलत नीतियों के विरूद्ध खड़ा होना पड़ेगा और जनता की समस्याओं के समाधान के लिये हर संघर्ष के लिये तैयार रहना पड़ेगा। जो कांग्रेस का कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर काम करने की इच्छा रखता है तो उसे संगठन में स्थान मिलेगा।

उन्होंने कहा कि भाजपा लगातार संविधान और लोकतंत्र को कमजोर करने का कार्य कर रही है, किन्तु कांग्रेस पार्टी के मजबूत कार्यकर्ता भाजपा के इस कृत्य को कभी सफल नहीं होने देंगे।

महासचिव व मीडिया प्रभारी स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि संगोष्ठी के बाद दोपहर में राजस्थान प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा एवं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने विधानसभा समन्वयकों की बैठक ली तथा उनके प्रभार वाले विधानसभा क्षेत्रों में बीएलए की नियुक्ति के कार्य की समीक्षा की तथा जरूरी दिशा-निर्देश प्रदान किए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

   

सम्बंधित खबर