हिसार: इंटर यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल में प्रदर्शन करेगी गुजवि की टीम

टीम को कुलपति ने झंडी दिखाकर किया रवाना, दी शुभकामनाएंहिसार, 8 फरवरी (हि.स.)। गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की टीम 38वें इंटर यूनिवर्सिटी नॉर्थ वेस्ट जोन यूथ फेस्टिवल में भाग लेने के लिए रवाना हुई। ओम ग्लोबल स्टर्लिंग यूनिवर्सिटी हिसार में 8 से 12 फरवरी तक होने वाले इस पांच दिवसीय 38वें इंटर यूनिवर्सिटी नॉर्थ वेस्ट जोन यूथ फेस्टिवल में भाग लेने के लिए गुजविप्रौवि की टीम को शनिवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसीराम बिश्नोई ने झंडी दिखाकर हुए रवाना किया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए उन्हें उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. योगेश चाबा की अगुवाई में तथा कल्चरल डायरेक्टर प्रो. हिमानी शर्मा के नेतृत्व में ये प्रतिभागी 26 प्रतिस्पर्धायों में भाग लेंगे। पांच मुख्य कैटेगरी थिएटर, लिटरेरी, फाइन आर्ट, म्यूजिक और डांस के अंतर्गत विश्वविद्यालय एवं विश्वविद्यालय से संबद्ध विभिन्न महाविद्यालय से 58 प्रतिभागियों का एक दल टीम मैनेजर डॉ. गीतू और कल्चरल सहयोगी सुखदास के साथ आज के प्रोसेशन में भाग लेने के लिए उत्साहित नज़र आए। डायरेक्टर कल्चरल अफेयर्स प्रो. हिमानी शर्मा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से विद्यार्थी लगातार अपनी प्रस्तुतियों को लेकर रिहर्सल में जुटे थे और अब अंततः वे इस बड़े मंच पर प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने बताया कि इस यूथ फेस्टिवल तक प्रतिभागी कई तरह के पड़ाव पार करके पहुंचते हैं। उन्होंने बताया कि इन टीमों को तैयार करने में विश्वविद्यालय का छात्र कल्याण की कल्चरल कोर कमेटी के सभी सदस्य डॉ. तरुणा, डॉ. पल्लवी, डॉ. गीतू, डॉ. मनीषा, डॉ. निधि, प्रो. जसविंदर व डॉ. जयदेव का सहयोग सराहनीय रहा।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर