प्रतिष्ठित तेल कम्पनी में सोयाबीन तेल चोरी करने वाले तीन कर्मचारी छह लाख रुपये के साथ गिरफ्तार
- Admin Admin
- Feb 10, 2025
![](/Content/PostImages/1cd360a1acbb1d2f0f90dae21047295d_1417587664.jpg)
कानपुर, 10 फरवरी (हि.स.)। गुजैनी पुलिस ने एक प्रतिष्ठित तेल कम्पनी में सोयाबीन तेल चोरी कर बेचने वाले तीन शातिरों को गिरफ्तार किया है। इस वारदात को अंजाम देने वाले कम्पनी के कर्मचारी और ट्रांसपोर्ट कर्मी शामिल हैं। पुलिस ने छापेमारी कर छह लाख रुपये नकदी समेत तीन लाेगाें को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह जानकारी सोमवार को डीसीपी साउथ आशीष श्रीवास्तव ने दी।
प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त दक्षिण आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि पनकी स्थित मयूर वनस्पति के मैनेजर करुण दुबे द्वारा छह फरवरी को गुजैनी थाने में चोरी का आरोप लगाते हुए टैंकर चालक समेत तीन आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए बर्रा-आठ के रहने वाले आरोपित शिवदत्त गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज कर तेल से भरा टैंकर भी बरामद कर लिया था। साथ ही पूछताछ के दौरान आरोपित ने पुलिस को कई अहम जानकारियां भी दी थी। इसी आधार पर पुलिस ने सोमवार को कम्पनी में कार्यरत मेंटिनेश इंजीनियर ज्वाला सिंह, सुपरवाइजर चमन सिंह और टैंकर चालक दीपेन्द्र को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए शातिरों के पास से छह लाख रुपये भी बरामद किए गए हैं। इनके गिरोह के बाकी तीन सदस्यों की तलाश के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। जल्द ही उन्हें भी सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।
पकड़े गए आरोपितों ने गुनाह कबूल करते हुए बताया कि वह लोग पनकी स्थित फैक्ट्री में बने टर्मिनल यार्ड के अंदर छेद बनाकर चोरी करते हुए 25 मीट्रिक टन तेल चुराकर बाजार में बेचने का प्लान था।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप