सोनीपत: भारतीय मूल्यों के लिए समर्पित रहे गुरु गोविंद सिंह: कुलपति प्रो. सिंह
- Admin Admin
- Jan 06, 2025
-गुरु गोविंद सिंह जी की शिक्षाएं
प्रेरणा का स्रोत: भूषण
सोनीपत, 6 जनवरी (हि.स.)। दीनबंधु
छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल में गुरु गोविंद सिंह जी की
जयंती पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश
सिंह ने अध्यक्षीय उद्बोधन में गुरु गोविंद सिंह जी की शिक्षाओं और योगदान को याद करते
हुए कहा कि उनका जीवन मानवता की सेवा, सत्य, न्याय और करुणा के प्रति भारतीय मूल्यों
को समर्पित रहा।
सोमवार
को उन्होंने कहा गुरु गोविंद सिंह जी ने धर्म परिवर्तन का विरोध करते हुए अपने जीवन
का त्याग किया। उनके जीवन का हर पहलू वीरता, निडरता और साहस की मिसाल है। खालसा पंथ
के सृजनकर्ता और भारतीय मूल्यों के संरक्षक गुरु गोविंद सिंह जी को हम श्रद्धापूर्वक
नमन करते हैं।
कुलपति ने विद्यार्थियों को पढ़ाई के महत्व को समझाते हुए कहा
कि पढ़ाई भी त्याग का एक रूप है, जिससे सफलता और बेहतर रोजगार प्राप्त किया जा सकता
है। कुलपति
ने विद्यार्थियों को डीआरडीओ, इसरो और एचएएल जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में जाने का
लक्ष्य रखने को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जब भारत अपनी तकनीक का निर्यात करेगा,
तभी वह विकसित राष्ट्र बनेगा। इसके लिए समय का सदुपयोग आवश्यक है।
हरियाणा
के सामाजिक सद्भावना प्रमुख शशि भूषण ने कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में कहा,
गुरु गोविंद सिंह ने धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया। उन्होंने
शस्त्र और शास्त्र की शिक्षा देकर समाज को दिशा दी। हमें अपने कर्तव्यों का निर्वहन
करना चाहिए और समाज व राष्ट्र की भलाई को प्राथमिकता देनी चाहिए। इस अवसर
पर बड़ी संख्या में विद्यार्थी, शिक्षक, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम
में प्रो. विजय शर्मा, प्रो. अशोक शर्मा, डा. प्रदीप सिंह, डा. प्राची चौधरी डा. हेमेंद्र
अग्रवाल, डा.जगवेंद्र सिंह, आकाश व रोहताश दहिया आदि उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना