गुरुग्राम: नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बच्चों ने समझाया स्वच्छता का महत्व
- Admin Admin
- Feb 06, 2025
![](/Content/PostImages/78f80a11dff61750d340eb92433d4de3_1314664242.jpg)
-नगर निगम कार्यालय में आयुक्त के समक्ष दी प्रस्तुति
-26 जनवरी से निगम क्षेत्र के गांवों में बच्चे दे रहे स्वच्छता का संदेश
गुरुग्राम, 6 फरवरी (हि.स.)। नगर निगम मानेसर द्वारा स्कूली बच्चों के सहयोग से निगम क्षेत्र में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को गांव नवादा स्थित शिशु कल्याण स्कूल के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के जरिये लोगों को स्वच्छता संबंधी संदेश दिया।
स्कूली बच्चों ने मानेसर सेक्टर-8 स्थित नगर निगम कार्यालय पहुंचकर आयुक्त रेनू सोगन के समक्ष नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी। इस दौरान आयुक्त ने स्कूली बच्चों को निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर कहकर संबोधित करते हुए सातवीं कक्षा की छात्रा चंचल को स्वच्छता चैंपियन बनाया। बच्चों के द्वारा दी गई प्रस्तुति देखकर आयुक्त गदगद हुई। साथ ही नगर निगम की स्वच्छता शाखा के काम की भी प्रशंसा की। आयुक्त ने कहा कि हम बड़े भी कई बार ऐसी गलती कर जाते है कि कूड़े को इधर-उधर फेंक देते है, लेकिन जब इस बात पर बच्चें हमें टोकेंगे तो हम भी ऐसी गलती दोबारा नहीं दोहराएंगें। इस दौरान बच्चों ने अपने नाटक के जरिये समझाया कि हमें गीले और सूखे कूड़े को अलग-अलग करके डालना चाहिए। रसोई से निकलने वाले कूड़े को अलग पात्र में डालना चाहिए ताकि इस कूड़े से खाद इत्यादि बनाई जा सके। खुले में कूड़ा डालने से कई प्रकार की बीमारियां होने का खतरा बना रहता है।
उन्होंने कहा कि कूड़ा-करकट यदि पानी में गिरेगा तो दूषित जल से होने वाली बीमारियां हमें घेर लेगी। आजकल 70 प्रतिशत से ज्यादा बीमारियां दूषित जल के कारण हो रही है। इस प्रकार ये स्कूली बच्चे पिछले 20 दिनों से नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न गांवों में नुक्कड़ नाटक के माध्यक से लोगों को जागरुक कर रहे हैं। इस दौरान नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त जितेंद्र कुमार, उप-निगम आयुक्त विनोद नेहरा, सेनेटरी ऑफिसर एमएस सोढ़ी, स्वच्छ भारत मिशन की विशेषज्ञ जेनिथ चैधरी सहित नगर निगम के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर