गुरुग्राम: मारुति सुजूकी से एसआरएस लॉजिकेयर को मिला कंप्लायंस चैंपियन अवार्ड
- Admin Admin
- Jan 04, 2025
-एसआरएस लॉजिकेयर के एमडी शिवम राणा व निदेशक रिषभ राणा ने लिया अवार्ड
-पिछले 35 साल से मारुति सुजूकी को दे रहे हैं लॉजिस्टिक सेवाएं
गुरुग्राम, 4 जनवरी (हि.स.)। मारुति सुजूकी इंडिया लिमिटेड की ओर से वार्षिक सर्विस प्रोवाइडर मीट-2024 में लॉजिस्टिक कंपनियों को कंप्लायंस चैंपियन अवार्ड वितरित किए गए। गुरुग्राम की एसआरएस लॉजिकेयर कंपनी को द्वितीय अवार्ड दिया गया।
गुरुग्राम के सेक्टर-29 स्थित लैमन ट्री होटल में मारुति सुजूकी की ओर से वार्षिक सर्विस प्रोवाइडर मीट-2024 आयोजित की गई।
इस मीट में देशभर से लॉजिस्टिक कंपनियों के अधिकारियों, संचालकों व प्रतिनिधियों ने शिरकत की। मुख्य अतिथि मारुति सुजूकी इंडिया लिमिटेड से डायरेक्टर एचआर सलिल लाल, प्रेजीडेंट संजय नारंग, वाइस पे्रजीडेंट मनीष पांडेय, सीनियर मैनेजर मायुख संतारा के हाथों एसआरएस लॉजिकेयर के एमडी शिवम राणा व निदेशक रिषभ राणा ने अवार्ड ग्रहण किया।
अवार्ड की श्रृंखला में गुरुग्राम की एसआरएस लॉजिकेयर प्राइवेट लिमिटेड को वेंडर के रूप में दूसरे स्थान का अवार्ड दिया गया। अवार्ड ग्रहण करने के बाद एसआरएस लॉजिकेयर के एमडी शिवम राणा व निदेशक रिषभ राणा ने कहा कि कंपनी के लिए बेहतर परफोर्मेंस ही उनका उद्देश्य रहता है। क्वालिटी सर्विस ही उनकी पहचान है। सर्विसेज और तकनीक के मिश्रण से भविष्य में बेहतर सेवाएं देने का प्रयास होगा, ताकि कंपनी को भी इसका लाभ मिले। मारुति सुजूृकी इंडिया लिमिटेड के साथ जुडकऱ वे करीब 35 साल से सेवाएं दे रहे हैं। कभी भी किसी भी स्तर पर उन्होंने कोई शिकायत नहीं आने दी।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा