गुरुग्राम: निगम चुनाव के लिए कांग्रेस ने गठित की कमेटियां 

-लीगल कमेटी, स्क्रूटनी कमेटी, प्रचार कमेटी, मैनिफेस्टो कमेटी का किया गया गठन

गुरुग्राम, 11 फरवरी (हि.स.)। हरियाणा में कांग्रेस ने निकाय चुनावों को लेकर गुरुग्राम जिला की कमेटियों का गठन किया है। इन कमेटियों में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को शामिल किया गया है। गुरुग्राम जिला कांग्रेस के सह-प्रभारी अशोक बुवानीवाला ने मंगलवार को जारी जानकारी में बताया कि लीगल कमेटी में एडवोकेट हेमंत शर्मा, एडवोकेट सूबे यादव, एडवोकेट पवन खटाना, एडवोकेट प्रदीप चौहान, एडवोकेट अशोक टोंक, एडवोकेट ओमप्रकाश पांचाल और एडवोकेट कुनाल को शामिल किया गया है।

स्क्रूटनी कमेटी में पूर्व विधायक एवं गुरुग्राम जिला प्रभारी करण सिंह दलाल, अशोक गर्ग बुवानीवाला, राजा राम, पंकज डावर, विरेंद्र यादव, सोशल मीडिया एवं प्रिंट मीडिया कमेटी में पंकज डावर, निशित कटारिया, अमित यादव, पंकज भारद्वाज, मनीष खटाना को शामिल किया गया है। इन कमेटियों में यूथ कांग्रेस एवं एनएसयूआई प्रेजीडेंट भी सदस्य होंगे।

इसी तरह से निकाय चुनाव की प्रचार कमेटी में गुडग़ांव लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे पूर्व सांसद राज बब्बर, पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज, पूर्व मंत्री सुखबीर कटारिया, विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे मोहित ग्रोवर, वर्धन यादव, रोहताश खटाना, पर्ल चौधरी के अलावा कमलबीर यादव, विरेंद्र यादव, पंकज डावर, रोहताश बेदी, सुनीता वर्मा, आशीष दुआ, सुनीता सहरावत, शमसुद्दीन, साहिदा खान, के.एल. यादव, विपिन खन्ना, ओमप्रकाश पांचाल, कुलराज कटारिया, गजेंद्र चौहान, लाल सिंह यादव, निर्मल यादव, पूजा शर्मा, रमेश शर्मा, प्रवीन सरपंच, सीमा हुड्डा, एडवोकेट संतोख सिंह, मुकेश शर्मा व महाराज सिंह को शामिल किया गया है। जिला अध्यक्ष व सभी फ्रंटलाइन संगठन इस कमेटी के सदस्य रहेंगे।

सह-प्रभारी अशोक बुवानीवाला ने बताया कि मैनिफेस्टो कमेटी में सांसद प्रत्याशी रहे राज बब्बर, पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव, कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज, पूर्व विधायक करण दलाल, अशोक गर्ग बुवानीवाला, सुखबीर कटारिया, मोहित ग्रोवर, वर्धन यादव, रोहताश खटाना, पंकज डावर, पर्ल चौधरी, कमलवीर यादव, विरेंद्र यादव, रोहताश बेदी, सुशील भारद्वाज (टुल्लर), के.एल. यादव, प्रदीप जैलदार, सुनीता सहरावत, इंद्र सिंह सैनी, आशीष दुआ व मुकेश शर्मा शामिल किए गए हैं। सभी कांग्रेस प्रत्याशी, लोकसभा चुनाव प्रत्याशी, 2019 के पूर्व विधायक व जिला अध्यक्ष इस कमेटी के सदस्य होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

   

सम्बंधित खबर