गुरुग्राम: नगर निगम क एनफोर्समेंट विंग अब हर सप्ताह देगा कार्रवाई रिपोर्ट 

-समाधान शिविर में गांव ग्वाल पहाड़ी में निगम भूमि पर अवैध कब्जा संबंधी शिकायत की सुनवाई के दौरान निगमायुक्त ने दिए निर्देश

गुरुग्राम, 1 जनवरी (हि.स.)। नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि हरियाणा सरकार की नई पहल के तहत लगातार आयोजित हो रहे समाधान शिविरों का मुख्य उद्देश्य शिकायतों पर गंभीरता से कार्रवाई सुनिश्चित करना है। इसके लिए सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उनको भेजी जाने वाली शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई हो। की गई कार्रवाई की रिपोर्ट भेजी जाए।

निगमायुक्त ने यह निर्देश बुधवार को समाधान शिविर में आई 11 जन शिकायतों की सुनवाई के दौरान संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने गांव ग्वाल पहाड़ी में निगम भूमि पर अवैध कब्जा संबंधी शिकायत की सुनवाई के दौरान संबंधित सहायक अभियंता (एनफोर्समेंट) को कड़े शब्दों में कहा कि वे तुरंत ही इस शिकायत पर संज्ञान लें तथा निगम भूमि को अवैध कब्जा मुक्त कराने की कार्रवाई शुरू करें। उन्होंने कहा कि अब चारों जोन की एनफोर्समेंट विंग द्वारा साप्ताहिक आधार पर की जाने वाली कार्रवाई की रिपोर्ट निगमायुक्त कार्यालय में भिजवानी अनिवार्य है। उन्होंने विशेष तौर पर ग्वाल पहाड़ी में की जाने वाली कार्रवाई की रिपोर्ट भेजने के निर्देश संबंधित कार्यकारी अभियंता (अतिक्रमण) कृष्ण कुमार को दिए।

निगमायुक्त ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि निगम भूमि पर अवैध कब्जों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा इस मामले में जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्रवाई की जाएगी। सभी जोन के लिए गठित एनफोर्समेंट टीम यह सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्रों में अतिक्रमण, अनाधिकृत निर्माण तथा निगम भूमि पर अवैध कब्जों के खिलाफ कार्रवाई लगातार चलाई जाए तथा की जाने वाली कार्रवाई की साप्ताहिक रिपोर्ट उनके कार्यालय में भेजें। उन्होंने कहा कि निगम भूमि को अवैध कब्जों से मुक्त कराकर तुरंत ही उसे चारदीवारी या फेंसिंग करके सुरक्षित किया जाए, ताकि दोबारा से कब्जा ना होने पाए।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा

   

सम्बंधित खबर