गुरुग्राम: 15 हजार से अधिक लोग रन फॉर यूनिटी में लेंगे भाग

-31 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी रन फॉर यूनिटी

-केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल होंगे रन फॉर यूनिटी में मुख्य अतिथि

गुरुग्राम। 31 अक्टूबर को गुरुग्राम में रन फॉर यूनिटी का भव्य आयोजन होगा। इसमें 15 हजार से अधिक धावकों के भाग लेने की संभावना है। फरवरी में गुरुग्राम मैराथन के सफल आयोजन के बाद यह पहला अवसर है जब इतनी बड़ी संख्या में आमजन की सहभागिता रहेगी।

डीसी निशांत कुमार यादव मंगलवार को रन फॉर यूनिटी के आयोजन स्थल पर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि गुरुवार की सुबह रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 5 व 10 किलोमीटर की रेस होंगी। दोनों रेस लेजर वैली ग्राउंड में सरस मेले के आयोजन स्थल से शुरू होगी। होटल लेमन ट्री, मिलेनियम सिटी मेट्रो स्टेशन के अंडरपास से होते हुए झाड़सा कट से यू टर्न लेकर लेजर वैली ग्राउंड में खत्म होगी। पांच किलोमीटर की रेस में शामिल होने वाले धावक इस रूट में सेक्टर-44 की रेड लाइट से यू टर्न ले सकते हैं। उन्होंने ट्रैफिक पुलिस को निर्देश देते हुए कहा कि आयोजन के दौरान आमजन को कोई परेशानी प्रकार ना उठानी पड़े। इसके लिए निर्धारित समय के दौरान आसपास से ट्रैफिक को भी डायवर्ट किया जाए व इस संबंध में ट्रैफिक पुलिस एडवाइजरी भी जारी करे। उन्होंने बताया कि रन को मुख्यातिथि केंद्रीय विद्युत, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल द्वारा सुबह 7 बजे आयोजन स्थल से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। इसमें हिस्सा लेने वाले लोग बसों और प्राइवेट गाडिय़ों से वेन्यू पर पहुंचेंगे।

डीसी ने बताया कि रन फॉर यूनिटी के दौरान मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी। एक-डेढ़ किमी के फासले पर जलपान, मेडिकल एड व कलाकारों के लिए छोटे-छोटे मंच बनाए जाएंगे। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए रनर्स क्लब, खिलाड़ी, विश्वविद्यालय, स्कूल, कालेजों के विद्यार्थी निजी उद्यम क्षेत्र के खिलाड़ी कर्मचारी, रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन को आमंत्रित किया गया है। डीसी ने बताया कि देश की एकता सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही इस मैराथन में स्थानीय नागरिकों के लिए भाग लेना उनके जीवन का एक नया अनुभव होगा। जिला प्रशासन की ओर से यह पूरा प्रयास किया जा रहा है कि किसी भी प्रतिभागी को दौड़ खत्म होने तक कोई असुविधा ना हो। इस अवसर पर एडीसी हितेश कुमार मीणा, डीसीपी ट्रैफिक विरेंद्र विज, डीसीपी मयंक गुप्ता, सीईओ जिला परिषद जगनिवास, गुरुग्राम के एसडीएम रविंद्र, मानेसर के एसडीएम दर्शन यादव, डीडी स्पोट्र्स गिरीराज सिंह भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा

   

सम्बंधित खबर