गुरुग्राम: हकदार को ही मिलना चाहिए ग्रामीण आवास योजना का लाभ: अजय कुमार
- Admin Admin
- Jan 08, 2025
-मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के सर्वे का कार्य हो पूरा
गुरुग्राम, 8 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा सरकार ने हाउसिंग फॉर ऑल के लक्ष्य को पूरा करने के लिए गांवों में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना शुरू की हुई है। जिला में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के योग्य पात्रों का चयन कर उन्हें इस स्कीम के तहत रहने के लिए प्लाट उपलब्ध करवाए जाएं। यह निर्देश उपायुक्त अजय कुमार ने लघु सचिवालय सभागार में आयोजित बैठक में कही।
उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि हाउसिंग फॉर ऑल के लक्ष्य को पूरा करने के लिए इस स्कीम में जिन अंत्योदय परिवारों के पास रहने के लिए मकान नहीं है, उनको सरकार की ओर से गांवों में 100 गज के और महाग्राम में 50 गज के प्लाट आवंटित किए जाएंगे। जिस गांव में ये प्लाट दिए जाएंगे, उनका नक्शा नगर योजनाकार विभाग की आयोजना शाखा से बनवाया जाएगा। जिससे कि व्यवस्थित तरीके से इन भूखंडों पर लाभार्थी अपने मकान बनवा सकें।
उपायुक्त ने जिला परिषद के सीईओ जगनिवास व बीडीपीओ नरेश कुमार को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्र के जिन अंत्योदय परिवारों की सूची है, उनका पूरी निष्पक्षता व पारदर्शिता से सर्वे करवा लिया जाए। जो पात्र परिवार इस योजना में शामिल होने के वास्तविक हकदार हैं, उनके लिए भूखंडों की भूमि का चयन किया जाएगा। उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि स्कीम के अनुसार ये भूखंड उसी ग्रामवासी को दिए जाएंगे, जो हरियाणा प्रदेश के स्थाई निवासी हैं और जिनका परिवार पहचान पत्र बना हुआ है। परिवार की वार्षिक आय एक लाख 80 हजार रुपये या इससे कम होनी चाहिए।
पात्र व्यक्ति के परिवार ने विगत बीस सालों में प्रधानमंत्री आवास योजना, इंदिरा आवास योजना या अन्य किसी आवास योजना का लाभ नहीं लिया हो।
अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार ने कहा कि जिला परिषद व पंचायत विभाग इस सर्वे के कार्य को शीघ्र पूरा कर लें, जिससे कि योग्य पात्रों की वास्तविक सूची को तैयार किया जा सके। यह सुनिश्चित किया जाए कि जिसके पास आवास नहीं है, उसी को योजना का लाभ दिया जाए। इस बैठक में जिला राजस्व अधिकारी नरेश कुमार, डीटीपी ऑफिस से नगर योजनाकार आयोजना प्रवीन चौहान, एलडीएम अशोक कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा