गुरुग्राम: थानों में शिकायतकर्ता को दें रसीद, 15 दिन में निपटाएं शिकायतें: विकास अरोड़ा
- Admin Admin
- Mar 04, 2025

-पुलिस आयुक्त ने ली डीसीपी, एसीपी, एसएचओ व चौकी प्रभारियों अहम बैठक
गुरुग्राम, 4 मार्च (हि.स.)। पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने मंगलवार को जिला के सभी डीसीपी, एसीपी, एसएचओ व चौकी प्रभारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में उन्होंने नए कानूनों के तहत पुलिस कार्यशैली को अधिक प्रभावी, तीव्र व सटीक बनाने के लिए दिशा-निर्देश दिए। पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने यह भी कहा कि प्रत्येक शिकायतकर्ता को शिकायत प्राप्ति रसीद जरूर दी जाए। 15 दिनों में शिकायतों का निपटारा किया जाए। बिना वजह शिकायत या केस को लंबित रखा गया तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। थानों में की गई पुलिस कार्यवाही का ऑडिट करने के भी उन्होंने आदेश दिए। उन्होंने कहा कि 40 प्रतिशत से अधिक पुलिस कर्मचारी गवाही के लिए व जेल से 71 प्रतिशत अपराधी वीडियो कॉन्फे्रंसिंग के माध्यम से अदालत में पेश हो रहे हैं। भविष्य में इसे बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे, ताकि समय की बचत हो। सीपी ने तय समय के बाद डीजे बजाने वालों पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए।
पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा ने मुख्य अपराधों, लम्बित केसों व जिले में होने वाली मुख्य घटनाओं के संबंध में चर्चा करते हुए वाहन चोरी व सेंधमारी की घटनाओं की रोकथाम के लिए सफल/प्रभावी कार्यवाही करने के सख्त आदेश दिए। उन्होंने नए कानूनों के अनुसार पुलिस कार्यवाही में आने वाली परेशानियों के बारे में जानकारी ली। उनका निवारण किया गया। आरोपियों व पुलिस कर्मचारियों की न्यायालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होने वाली गवाहियों की भी समीक्षा की। इसको भविष्य में प्रभावी तरीके से संचालित करने के आदेश दिए। पुलिस में झूठी शिकायत करने वालों व पुलिस को झूठी सूचना देने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही करने के लिए भी निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि अपराधों की रोकथाम तथा आम जन में सुरक्षा की भावना पैदा करने के लिए क्षेत्र में पुलिस की मौजूदगी ज्यादा रखें।
पुलिस आयुक्त ने महिलाओं व बच्चों के विरूद्ध होने वाले अपराधों का मूल्यांकन करके सख्त आदेश दिए कि इन अपराधों में त्वरित कार्यवाही करें। किसी भी कारण से महिला व बच्चों से सम्बंधित अपराधों को शिकायतों/केसों को लम्बित ना रखें। बैठक में जानकारी दी गई कि पुलिस की प्रभावी कार्यवाही के चलते गत वर्ष की तुलना में स्नेचिंग की वारदातों में 36 प्रतिशत की कमी, लूट की वारदातों में 40 प्रतिशत की कमी, बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराधों में 60 प्रतिशत की कमी, वाहन चोरी में 5 प्रतिशत की कमी, सेंधमारी की वारदातों में 2 प्रतिशत की कमी घातक दुर्घटनाओं में 16 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर