-स्थानीय बाजारों और सब्जी मंडियों में लगातार छापेमारी
-सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक लगाने की दिशा में नगर निगम की पहल
गुरुग्राम, 20 जनवरी (हि.स.)। सरकार द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक और पॉलिथीन कैरी बैग पर लगाए गए प्रतिबंध को निगम क्षेत्र में प्रभावी रूप से लागू करने की दिशा में सेनिटेशन सिक्योरिटी फोर्स ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है।
सोमवार को टीम ने शहर के विभिन्न बाजारों और सब्जी मंडियों में छापेमारी करते हुए 73 दुकानदारों के चालान काटे और 40,000 रुपए का जुर्माना लगाया।
अतिरिक्त निगमायुक्त डॉ. बलप्रीत सिंह ने बताया कि यह अभियान प्रतिबंधित प्लास्टिक के उपयोग और बिक्री पर रोक लगाने के लिए चलाया जा रहा है। छापेमारी के दौरान दुकानदारों को प्रतिबंधित सामग्री का उपयोग न करने की सख्त हिदायत दी गई। टीम का छापेमारी अभियान आगे भी जारी रहेगा। नगर निगम गुरुग्राम ने आम जनता और व्यापारियों से अपील की है कि वे पर्यावरण की सुरक्षा के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक और पॉलिथीन कैरी बैग का उपयोग बंद करें। इसके विकल्प के रूप में कपड़े या जूट के बैग का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है। साथ ही यह चेतावनी भी दी है कि अगर कोई भी दुकानदार या व्यापारी इस नियम का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर