हरियाणा के  हिसार की मीनू  का खो-खो विश्व कप के लिए चयन

भारत व दक्षिण कोरिया के बीच मंगलवार काे होगा मुकाबला

हिसार, 13 जनवरी (हि.स.)। जिले के बिठमड़ा गांव की मीनू धत्तरवाल का दिल्ली

में शुरू हो रहे पहले खो-खो विश्व कप के लिए चयन हुआ है। मीनू जिले की एकमात्र खिलाड़ी

हैं, जिसने भारतीय टीम में जगह बनाई है। टीम की कोच रोहतक की मुन्नी की देखरेख में

टीम इन दिनों दिल्ली में कड़ी मेहनत कर रही है।

अपने चयन पर प्रसन्नता जताते हुए मीनू ने सोमवार को बताया कि उसका यह सफर आसान

नहीं रहा। बचपन में ही पिता का साया सिर से उठ गया लेकिन मां और परिवार के साथ-साथ

डीसीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बिठमड़ा के चेयरमैन संजय धत्तरवाल ने उनका हौसला बढ़ाया।

स्कूल में विशेष प्रशिक्षण और लगातार अभ्यास से मीनू ने पहले भारतीय टीम के कैंप में

जगह बनाई और फिर कड़े परीक्षण के बाद टीम में चयन हुआ। मीनू के लिए यह सपने के सच होने

जैसा है। मीनू ने कहा कि अब उसका लक्ष्य देश को पहला विश्व कप दिलाने में अहम योगदान

देना है। भारतीय टीम का पहला मुकाबला 14 जनवरी को दक्षिण कोरिया से होगा।

चेयरमैन संजय धत्तरवाल ने बताया कि उन्होंने मीनू की प्रतिभा को पहचाना और

उनके खेल को निखारने में कोई कसर नहीं छोड़ी। आज उनकी मेहनत रंग ला रही है और मीनू

धत्तरवाल विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रही हैं। ग्रामीणों को जब जानकारी

मिली कि गांव की बेटी मीनू धत्तरवाल भारतीय खो-खो टीम में खेलेंगी तो खुशी का ठिकाना

नहीं रहा। सभी अब उन पलों के बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जब मीनू धत्तरवाल अपना

योगदान देते हुए भारतीय टीम विश्व कप विजेता बनेगी।

सरपंच कुलदीप धत्तरवाल, बीरा राम, किरण धत्तरवाल आदि ने कहा कि पूरे गांव को

अपनी बेटी पर गर्व है और उनकी बेटी ने गांव का नाम पूरे देश में रोशन किया है। इससे

दूसरी लड़कियों को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी और खेलों में युवाओं की ओर ज्यादा

रुचि बढ़ेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर