गुरुग्राम: पुराने झगड़े की रंजिश में युवक की हत्या का दूसरा आरोपी गिरफ्तार 

-29 जनवरी 2025 को बसई के पास मिला था युवक का शव

-पुलिस ने हत्या की आशंका से एक युवक को किया था गिरफ्तार

गुरुग्राम, 4 फरवरी (हि.स.)। पुराने झगड़े की रंजिश में युवक की हत्या के दूसरे आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे गुरुग्राम से ही काबू किया है। पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि आरोपी की पहचान चांद बाबू (19) निवासी गांव गोपीनाथपुर जिला मुजफ्फरपुर (बिहार) हाल निवासी सरस्वती एनक्लेव गुरुग्राम के रूप में हुई है।

बता दें कि 29 जनवरी 2025 को एक व्यक्ति ने थाना सेक्टर-10 गुरुग्राम में एक लिखित शिकायत दी थी कि उसका 17 वर्षीय लडक़ा दीक्षित 28 जनवरी 2025 से लापता होने के संबंध में दी गई। शिकायत पर थाना सेक्टर-10 में केस दर्ज किया गया। इसके बाद 29 जनवरी 2025 को थाना सेक्टर-10 की पुलिस टीम को एक सूचना जेबीएम कंपनी सेक्टर-37बी गुरुग्राम के पीछे खाली जगह में एक युवक का शव पड़े होने के संबंध में मिली। पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस टीम द्वारा सीन-ऑफ-क्राइम, फिंगरप्रिंट व डॉग स्क्वायड टीमों से घटनास्थल का निरीक्षण करवाया गया।

पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा 17 वर्षीय युवक के परिजनों को बुलाकर मृतक की पहचान करवाई गई। मृतक की पहचान दीक्षित 17 वर्षीय निवासी सरस्वती एनक्लेव गुरुग्राम के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस टीम द्वारा केस में हत्या से संबंधित धाराएं जोड़ी गई। प्रबंधक थाना सेक्टर-10 गुरुग्राम के नेतृत्व में उप-निरीक्षक नवीन द्वारा तीन फरवरी 2024 को एक आरोपी को गुरुग्राम से काबू किया गया है।

आरोपी की पहचान चांद बाबू (19) निवासी गांव गोपीनाथपुर जिला मुजफ्फरपुर (बिहार) हाल निवासी सरस्वती एनक्लेव गुरुग्राम के रूप में हुई। इस केस में अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि पुराने लड़ाई-झगड़े के कारण आरोपी तथा उसके अन्य साथियों ने दीक्षित की हत्या की योजना बनाई। योजनानुसार 28 जनवरी 2025 की शाम को आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ दीक्षित को आपसी समझौता करने की बात कहकर अपने साथ ले गए। 28/29 जनवरी 2025 की रात को शराब पीने के बाद पत्थर से चोंटे मारकर दीक्षित की हत्या कर दी।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

   

सम्बंधित खबर