मुरादाबाद, 2 फरवरी (हि.स.)। मुरादाबाद के मुगलपुरा पुलिस ने जिंदगी की डोर काटने वाले चीनी मांझे को बेचने वाले आरोपित को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित के पास से आठ चरखी चीनी मांझा बरामद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि चीनी मांझा का इस्तेमाल करने वाले और बेचने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। पिछले दिनों मांझे में फंसकर कई लोग घायल हो चुके हैं। शनिवार रात्रि मुगलपुरा थाने की लालबाग चौकी के प्रभारी ओम शुक्ला को सूचना मिली कि चीनी मांझा बेचने वाले लोग रामगंगा किनारे मौजूद हैं। मौके पर पुलिस टीम पहुंची तो वह लोग वहां से फरार हो चुके थे। रविवार सुबह ओम शुक्ला को सूचना मिली कि कुछ लोग कटघर में रामगंगा के किनारे फिर जुटे हुए हैं और चाइनीज मांझे की खरीद फरोख्त कर रहे हैं। उन्होंने पुलिस टीम के साथ घेराबंदी कर कटघर के मकबरा निवासी मो. दानियाल को मौके से पकड़ लिया। उसके हाथ में थैला था, जिसमें चीनी मांझे की आठ चरखी थीं। मांझे को हाथ से तोड़ने का प्रयास किया तो हाथ में लाल निशान पड़ गए। आरोपित ने पूछताछ में बताया कि यह चीनी मांझा है। वह मुरादाबाद में इसको बेचने का काम करता है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार करके उसके विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल