गुरुग्राम: नगर निगम ने सिद्धेश्वर स्कूल पर ठोका 25 हजार रुपये जुर्माना

-सेक्टर-9ए स्थित स्कूल पर कचरा नियमों की पालना नहीं करने पर लगाया जुर्माना

गुरुग्राम, 14 अक्टूबर (हि.स.)। नगर निगम टीमों ने बल्क वेस्ट जनरेटर्स का दौरा किया। इस दौरान सेक्टर-9ए स्थित एसएन सिद्धेश्वर स्कूल में नियमों की पालना नहीं पाए जाने पर 25 हजार रुपये का चालान किया। ठोस कचरा प्रबंधन नियम-2016 के तहत नगर निगम गुरुग्राम की सीमा में स्थित बल्क वेस्ट जनरेटर्स को अपने परिसर में ही स्वयं के स्तर पर कूड़े का प्रबंधन करना अनिवार्य है। ऐसा नहीं करने पर संबंधित पर नियमों के तहत जुर्माना लगाने का प्रावधान है।

सिद्धेश्वर स्कूल पहुंची नगर निगम की टीम ने स्कूल प्रबंधन को भविष्य में नियमों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। कहा गया कि गीले, सूखे, बागवानी व हानिकारक कचरे को अलग-अलग किया जाए तथा अलग-अलग ही उसका प्रबंधन सुनिश्चित किया जाए। गीले कचरे व बागवानी कचरे से खाद तैयार करके परिसर में हरियाली बढ़ाने में उसका उपयोग किया जा सकता है तथा सूखे व हानिकारक कचरे को संबंधित रिसायकर्ल के माध्यम से निष्पादित करवाना सुनिश्चित किया जाए।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा

   

सम्बंधित खबर