कोयला खदान में दुर्घटना के नौ दिन बाद भी श्रमिक लापता, पीड़ित परिवार से मिले विधायक
- Admin Admin
- Jan 14, 2025
अलीपुरद्वार, 14 जनवरी (हि. स.)। छह जनवरी को असम के दिमाहासा के उमरांगसो इलाके में एक कोयला खदान दुर्घटना में कई श्रमिक लापता हो गए थे। उनमें एक जिले के फालाकाटा के रायचेंगा के संजीव सरकार नामक एक श्रमिक भी थे। मंगलवार तक संजीव का कोई पता नहीं चल पाया है। जिससे परिवार चिंतिति है। मां समेत पूरा परिवार बेटे के घर लौटने का इंतजार कर रहा है। असम के उमरांगसो कोयला खदान दुर्घटना की खबर सुनते ही संजीव के पिता कृष्णपद सरकार और ससुर अनिल सरकार मौके पर पहुंच गए। वे अभी भी वहीं हैं। फालाकाटा के विधायक दीपक बर्मन ने मंगलवार को श्रमिक के परिवार से मुलाकात किये। विधायक ने परिवार के साथ रहने का आश्वासन दिया।
इस दौरान विधायक दीपक बर्मन ने राज्य सरकार से आलोचना किया। उन्होंने कहा कि राज्य में रोजगार की कमी है। इसलिए श्रमिक दूसरे राज्यों में कमाने के लिए जा रहे है। जहां सुरक्षा के अभाव में मजदूरों की मौत हो रही है। यदि राज्य सरकार रोजगार को लेकर सजग होती तो श्रमिकों को ऐसी घटनाओं का शिकार नहीं होना पड़ता।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार