गुरुग्राम: नशे के खिलाफ लड़ाई के लिए मजबूत पारिवारिक मूल्य जरूरी: अजय कुमार
- Admin Admin
- Jan 15, 2025
-स्कूली विद्यार्थियों में नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरुकता जरूरी
गुरुग्राम, 15 जनवरी (हि.स.)। आज जब पूरी दुनिया नशीली दवाओं की लत के खतरे का सामना कर रही है जिसका व्यसनी, व्यक्ति, परिवार और समाज के एक बड़े हिस्से पर विनाशकारी प्रभाव पड़ता है। हम सभी को हमारे स्कूली विद्यार्थियों में नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरुकता लाने के लिए सामूहिक प्रयास करने होंगे। यह बात जिला उपायुक्त अजय कुमार ने बुधवार काे सेक्टर-49 में स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा ड्रग्स और मादक द्रव्यों के सेवन के बारे में जागरुकता कार्यशाला में कही।
डीसी अजय कुमार ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि हमें हमारी युवा पीढ़ी में नशे की लत को खत्म करने की चुनौती से निपटने के लिए समाज के सभी लोगों को एकजुट होकर इस सामाजिक उद्देश्य के लिए संघर्ष करने की आवश्यकता है। मादक पदार्थ उपयोग विकार एक ऐसा मुद्दा है, जो देश के सामाजिक ताने-बाने पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहा है। किसी भी मादक पदार्थ पर निर्भरता न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को प्रभावित करती है, बल्कि उसके परिवार और पूरे समाज को भी बाधित करती है। उन्होंने कहा कि नशे की समस्या की रोकथाम में समाज व स्कूल एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। हमें माता-पिता और अभिभावकों को भी जागरुक करना होगा, ताकि वे अपने बच्चों और युवाओं के साथ कैसे व्यवहार करें। उन्हें नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खतरे से दूर रखने के लिए क्या उपाय करें। उन्होंने कहा कि नशे से जुड़े किसी भी पदार्थ का उपयोग शौक के रूप में भी नहीं करना चाहिए। उन्होंने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने नशा मुक्त भारत अभियान (एनएमबीए) के तहत देश में स्कूली विद्यार्थियों के लिए नवचेतना मॉड्यूल विकसित किया है। उन्होंने हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो द्वारा की गई चक्रव्यूह व राम गुरूकुल गमन जैसी सार्थक पहलों का उल्लेख करते हुए बताया कि हरियाणा राज्य में अभी तक 47 प्रतिशत गांव व निकाय क्षेत्रों में 42 प्रतिशत वार्ड ड्रग्स फ्री घोषित किए गए हैं। कार्यशाला में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सेक्रेटरी हिमांशु गुप्ता, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के उपनिदेशक डॉ. अनीश, चिन्मया इंटरनेशनल स्कूल कोयंबटूर से निदेशक शांति कृष्णमूर्ति, डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-49 की प्रिंसिपल चारू मैनी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा