गुरुग्राम:बेहोश करके लूटने के दो आरोपी गिरफ्तार

-आरोपियों के कब्जे से 1100 रुपये व एक व्यवसायिक सिलेंडर बरामद

गुरुग्राम, 15 मार्च (हि.स.)। गर्दन दबाकर व्यक्ति को बेहोश करने व लूट करने की वारदात को अंजाम देने वाले 2 आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं। आरोपियों के कब्जा से 1100 रुपए तथा एक व्यवसायिक गैस सिलेंडर बरामद किया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर-14 पुलिस थाना में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

पुलिस के अनुसार सात मार्च को एक व्यक्ति ने थाना सेक्टर-14 में एक शिकायत दी थी। जिसमें कहा गया था कि 2 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसकी गर्दन दबाकर उसे बेहोश कर दिया गया। फिर उसका मोबाइल फोन व नगदी छीनकर ले गए। उसकी शिकायत पर थाना सेक्टर-14 में केस दर्ज किया गया। अपराध शाखा सेक्टर-43 गुरुग्राम की पुलिस टीम ने इस वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को नजदीक हुडा पार्क सेक्टर-14 गुरुग्राम से काबू किया गया। आरोपियों की पहचान ऋषभ निवासी ब्राह्मणवास जिला रोहतक व यहपाल निवासी राजीव नगर गुरुग्राम के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने लूट करने की तथा गुरुग्राम से ही चोरी करने की एक अन्य वारदात को अंजाम देने का खुलासा किया है। आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड से पता चला है कि आरोपी ऋषभ पर चोरी करने, छीना-झपटी करने के संबंध में 3 केस तथा आरोपी यशपाल पर एनडीपीएस एक्ट, एक्साइज एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत 3 केस गुरुग्राम में दर्ज हैं। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से 1100 रुपए तथा 1 व्यवसायिक सिलेंडर बरामद किया गया है। पूछताछ व बरामदगी के लिए आरोपियों को अदालत में पेश करके एक दिन के रिमांड पर लिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

   

सम्बंधित खबर