गुरुग्राम: बाबा साहेब की प्रतिमा तोडऩे के विरोध में हुई महापंचायत में हंगामा

-बीजेपी एससी सैल के पदाधिकारी पर सतपाल तंवर से हाथापाई का आरोप

-जिला प्रशासन ने 2.30 लाख रुपये में तैयार करवाई है धातु की मूर्ति

गुरुग्राम, 3 मार्च (हि.स.)। जिला के गांव कांकरोला में बाबा साहेब डा. भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने को लेकर विवाद ने उस समय नया मोड़ ले लिया, जब इस संबंध में महापंचायत आयोजित की गई। दलितों के मसलों को जोर-शोर से उठाने वाले भीम सेना प्रमुख सतपाल तंवर के साथ हाथापाई करने का प्रयास किया गया।

सतपाल तंवर ने सोमवार को बताया कि खुद को बीजेपी के एससी सैल का महामंत्री बताने वाले नेता ने उनके साथ बदसलूकी की। बीच-बचाव से मामले को शांत करवाया गया। उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को गांव कांकरोला में बाबा साहेब की प्रतिमा को क्षति पहुंचाई गई। प्रतिमा को तोड़ दिया गया। आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर एक मार्च को पंचायत बुलाई गई। इसी पंचायत में काफी लोग पहुंचे। आसपास के गांवों से भी एससी समाज के लोग पहुंचे और अपनी बात रखी। भीम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतपाल तंवर ने बताया कि जब वे महापंचायत में अपनी बात रख रहे थे तो इसी बीच भाजपा के एससी सैल के नेता हीरा लाल नंबरदार ने यह कह दिया कि मूर्ति को नया बनवाया जा रहा है। आरोपियों की गिरफ्तारी की कोई जरूरत नहीं है। इससे विरोध के स्वर उठे। सतपाल तंवर के साथ भाषण देते समय हाथापाई करने का प्रयास किया गया। सतपाल तंवर ने बताया कि बात ज्यादा बढ़ती, इससे पहले ही उन्हें उनके साथियों, उनके सरकारी गनमैन ने बचाया। उनके निजी सुरक्षाकर्मी ने भी बीच-बचाव किया।

उन्होंने कहा कि किसी भी आरोप में आरोपियों को छोड़ा नहीं जा सकता। यह बहुत ही गंभीर मसला है। सतपाल तंवर ने रविवार की देर रात इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर सांझा किया। उन्होंने लिखा कि उन पर हमला करने का प्रयास किया गया। जिस भाजपा के पदाधिकारी ने सारे मामले को घुमाने का प्रयास किया, उसे पंचायत में आमंत्रित भी नहीं किया गया था।

उधर, भीम सेना द्वारा मूर्ति तोड़े जाने की आवाज उठाए जाने के बाद प्रशासन की ओर से 2.30 लाख रुपये मूर्ति बनाने के लिए जारी कर दिए गए। जयपुर से तांबे की मूर्ति बनवाई जा रही है। अभी तक पत्थर की मूर्ति थी। सतपाल तंवर ने कहा कि भीम सेना के संघर्ष से ही प्रशासन ने चेक के माध्यम से राशि मूर्ति मेकर को दी है। धातु की मूर्ति खरीद ली गई है, जो जल्द ही कांकरोला गांव में लगा दी जाएगी। 14 अप्रैल को अनावरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह मूर्ति छह फुट की है।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

   

सम्बंधित खबर