
रांची, 12 अप्रैल (हि.स.)।
रांची के अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मंदिर में शनिवार को हनुमान जयंती अत्यन्त भक्तिभाव और श्रद्धा के साथ मनाया गया। हनुमान जयंती का उल्लास लिए भक्त वीर हनुमान के दर्शन के लिए उमड़ पड़े। हनुमानजी को नवीन नये वस्त्र पहनाकर आभूषणों से अलंकृत कर विभिन्न प्रकार के फूलों जैसे गुलाब, जूही, बेला, मोगरा और गेंदा से मनभावन श्रृंगार किया गया।
इस अवसर पर मंदिर में विराजमान शिव परिवार और श्री श्याम प्रभु का भी विशेष श्रृंगार किया गया। वहीं वीर हनुमान के जयकारों के बीच भक्तों ने कतारबद्ध होकर बजरंगबली का दर्शन कर मंगलमय जीवन की कामना की। इस अवसर पर श्याम मण्डल के सदस्यों की ओर से संगीतमय संकीर्तन कर मधुर भजनों की अमृत वर्षा की गई। इसमें छम छम नाचे देखो वीर हनुमान, अंजनी को लाल निरालो रे, श्री राम नाम मतवाला है लाल लंगोटे वाला सहित अन्या भजन शामिल है।
इस अवसर पर वीर बजरंगबली को विभिन्न प्रकार के मिठाई, फल और मेवे का भोग अर्पित किया गया। महाआरती और प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में रमेश सारस्वत, ओम जोशी, चन्द्र प्रकाश बागला, धीरज बंका, विवेक ढांढनीयां, विकाश पाडिया सहित अन्य का सहयोग रहा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak