जींद की मानसी लाठर ने सीनियर एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक
- Admin Admin
- Mar 28, 2025

जींद, 28 मार्च (हि.स.)। जुलाना क्षेत्र के लजवाना कलां गांव की लाडली बेटी मानसी लाठर ने जोर्डन के ओमान में चल सीनियर एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता है। गांव में खुशी का माहौल बना हुआ है। मानसी लाठर ने इससे पहले अंडर-17 एशियन चैंपियनशिप में अंडर-17 में गोल्ड मेडल जीता था। मानसी लाठर के ताऊ सतीश पहलवान ने बताया कि मानसी बचपन से ही खेलों के प्रति जागरूक रही है। मानसी लाठर के परिवार में तीन कुश्ती के कोच हैं। मानसी के पिता जयभगवान लाठर साई के कोच हैं और 20 बार इंडिया पुलिस के मेडलिस्ट रहे हैं और अनेकों बार के अंतरराष्ट्रीय पहलवान रहे हैं।
स्वेच्छा से सीआरपीएफ से एएएसपी के पद से सेवानिवृति ली थी। बच्चों के भविष्य को देखते हुए उन्होंने साई के कोच के रूप में कार्य कर रहे हैं। मानसी लाठर के परिवार ने चार राष्ट्रीय, तीन अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी देश को दिए हैं। मानसी लाठर की माता सीमा लाठर भी एक कोच हैं, जोकि खिलाडिय़ों को तराशने का काम कर रही हैं। सतीश पहलवान ने बताया कि उनके दादा फुला नंबरदार का सपना रहा है कि उनकी बेटी विदेशों में खेल कर परिवार का नाम रोशन करें। इसी सपने को पूरा करने के लिए परिवार के सदस्यों ने एडी, चोटी का जोर लगाते हुए उसे सपने को पूरा किया है। सतीश पहलवान ने बताया कि गांव पहुंचने पर विजेता खिलाड़ी का जोरदार स्वागत किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा