यात्रियों की सुविधा हेतु चलेगी हरिद्वार-लखनऊ-समर स्पेशल एक्सप्रेस
- Admin Admin
- Jun 17, 2025

मुरादाबाद, 17 जून (हि.स.)। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने मंगलवार को बताया यात्रियों की सुविधा हेतु हरिद्वार-दिल्ली के मध्य समर स्पेशल (04328 /04327) एवं हरिद्वार-लखनऊ के मध्य समर स्पेशल (04330/04329) का संचालन किया जाएगा।
सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने आगे बताया कि हरिद्वार-दिल्ली समर स्पेशल (04328) एवं दिल्ली-हरिद्वार समर स्पेशल (04327) 18 जून से 20 जून तक चलेगी। दोनों ट्रेन 3 फेरे लगाएगी। इन रेलगाड़ियों में सामान्य, स्लीपर एवं वातानुकूलित कोच लगाए जाएंगे। इन ट्रेनों का हरिद्वार से दिल्ली के मध्य दोनों तरफ से रूड़की, टपरी, मुजफ्फरनगर, मेरठ सिटी, मोदीनगर, गाजियाबाद एवं दिल्ली शाहदरा स्टेशन पर ठहराव रहेगा।
हरिद्वार लखनऊ समर स्पेशल (04330) 18 जून एवं 20 जून को चलेगी व कुल दो फेरे लगाएगी। लखनऊ- हरिद्वार समर स्पेशल (04329) 19 जून एवं 21 जून को चलेगी व कुल दो फेरे लगाएगी। दोनों रेलगाड़ियों में स्लीपर एवं सामान्य कोच लगाए जाएंगे। यह ट्रेनें हरिद्वार से लखनऊ के मध्य दोनों तरफ से लक्सर, नजीबाबाद, नगीना, धामपुर, स्योहारा, कांठ, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, बालामऊ, संडीला स्टेशन पर रुकेंगी।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल