सोमवार को हरियाणा ट्रैवल एजेंटों का पंजीकरण और विनियम विधेयक 2024 वापस लेगी सरकार

चंडीगढ़, 9 मार्च (हि.स.)। दो दिन के अवकाश के बाद सोमवार से हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र दोबारा शुरू होने जा रहा है। सोमवार से सदन में प्रश्नकाल व शून्यकाल भी होगा जिसमें विधायकों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों के सवाल तथा समस्याएं उठाई जाएंगी। प्रश्नकाल के बाद विधानसभा में राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय के बजट अभिभाषण पर चर्चा आरंभ होगी। यमुनानगर के भाजपा विधायक घनश्याम दास अरोड़ा राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा आरंभ करने का प्रस्ताव रखेंगे। असंध के भाजपा विधायक योगेंद्र राणा उसका समर्थन करेंगे।

सोमवार को विधानसभा में सरकार हरियाणा ट्रैवल एजेंटों का पंजीकरण और विनियम विधेयक 2024 वापस लेने का प्रस्ताव करेगी। राज्यपाल की मंजूरी के बाद यह विधेयक राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजा गया था। केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से हरियाणा सरकार से इस पर कुछ टिप्पणियां मांगी गई थी। इस दौरान देश में तीन नये कानून आ गए। इसलिए राज्य सरकार ने इस पुराने विधेयक को वापस लेने तथा नया विधेयक सदन के पटल पर रखने का निर्णय लिया है। पुराना कानून सोमवार को वापस होगा।

विधानसभा में सोमवार को हरियाणा ग्राम शामलात भूमि विनियमन संशोधन विधेयक 2025 रखा जाएगा, जिस पर चर्चा के बाद इसे पास किया जाएगा। हरियाणा में अब शामलात जमीनों पर खेती करने वाले किसानों तथा पंचायती जमीनों पर मकान बनाकर रहने वाले लोगों को मालिकाना हक देने के लिए पंचायतें तथा विभाग के निदेशक स्वतंत्रत होंगे। विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार सदन में हरियाणा ग्राम शामलात भूमि (विनियमन) संशोधन विधेयक-2025 पेश करेंगे। इस कानून के तहत राज्य सरकार ने हरियाणा में शामलात जमीन पर खेती करने वाले किसानों तथा पंचायती जमीनों पर मकान बनाकर रहने वाले लोगों को मालिकाना हक देने के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के निदेशक को स्वतंत्रत कर दिया है। इस कार्य के लिए मंत्रिमंडल का दखल खत्म हो जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

   

सम्बंधित खबर