सोनीपत: हरियाणा नेटबॉल टीमों को 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए किया रवाना
- Admin Admin
- Feb 05, 2025
सोनीपत, 5 फ़रवरी (हि.स.)। खरखौदा
से बुधवार को नारायण महाराज आश्रम, सिसाना में हरियाणा नेटबॉल एसोसिएशन के महासचिव
बबीता ने 38वें राष्ट्रीय खेलों-2025 के लिए स्पोर्ट्स किट वितरण की। टीमों ने श्री
नारायण महाराज की प्रतिमा फूलमाला अर्पित करके आशीर्वाद लिया। बुधवार को उत्तराखंड
के लिए टीमों को रवानगी दी।
हरियाणा
नेटबॉल एसोसिएशन महासचिव बबीता दहिया ने 38वे राष्ट्रीय नेटबॉल खेल 7 से 13 फरवरी तक
देहरादून में खेले जाएंगे। सरकार और ओलंपिक संघ हर सुविधा के लिए प्रतिबद्ध है। हरियाणा
नेटबॉल की पुरुष व महिला ट्रेडिशनल, पुरुष व महिला फास्ट फाइव, मिक्सड की वर्ग टीमें
38 वे राष्ट्रीय खेलों में हिस्सा लेगी और हमें उम्मीद है कि सभी टीम विजयी होकर लौटेंगी।
पहले मुकाबले 7 फरवरी को देहरादून में खेले जाएंगे। महिला टीम में रेनू रानी कप्तान,
माही उपकप्तान, शबनम, मनीषा, नेहा, पलक, विधि, रेनू रानी, खुशी, सुजाता, शिवानी, हर्षिता,
सुप्रिया व ट्रेडिशनल टीम की हेड कोच बबीता, असिस्टेंट कोच प्रिया गौतम व वह मैनेजर
रवीना होंगी।
पुरुष
टीम में दीपक अत्री कप्तान, प्रवीण पूनिया उप कप्तान, सचिन, साहिल, प्रवीण भारद्वाज,
मनीष, विकास, जतिन, आर्यन, सिद्धार्थ, ऋषभ, कार्तिक व ट्रेडिशनल टीम के हेड कोच विकास,
असिस्टेंट कोच रॉबिन व महावीर वशिष्ठ मैनेजर होंगे। पुरुष
टीम-सचिन कप्तान,साहिल उपकप्तान प्रवीण, दीपक अत्री, विकास, जतिन, आर्यन, सिद्धार्थ,
कार्तिक, करण, फास्ट फाइव टीम की हेड कोच विकास, असिस्टेंट कोच रॉबिन व महावीर वशिष्ठ
मैनेजर होंगे। मिक्सड रेनू रानी कप्तान, प्रवीण पूनिया उपकप्तान, माही, शबनम, मनीषा,
खुशी, सुप्रिया, दीपक अत्री, साहिल, सचिन, विकास, जतिन, मिक्सडटीम की हेड कोच प्रिया गौतम, असिस्टेंट कोच रवीना
व रोबिन मैनेजर होंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना