दोस्ताें ने दोस्त को उतारा था मौत के घाट, हरियाणा का वांछित हत्यारा गिरफ्तार
- Admin Admin
- Dec 26, 2024
- दो हत्याराें को पूर्व में जेल भेज चुकी है पुलिस
हरिद्वार, 26 दिसंबर (हि.स.)। अभय शर्मा उर्फ हनी हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपित को श्यामपुर पुलिस ने गुरुवार काे गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस दो आरोपितों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
दरअसल, गत 24 नवंबर को श्यामपुर क्षेत्र स्थित रवासन नदी किनारे अज्ञात युवक का शव मिला था जिसकी पहचान कड़ी मशक्कत के बाद पश्चिमी दिल्ली निवासी अभय शर्मा उर्फ हनी के रूप में हुई थी। श्यामपुर पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए हत्या के मुख्य आरोपित नीरज शुक्ला पुत्र त्रिभुवन शुक्ल निवासी विकासपुरी दिल्ली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस मामले में एक अन्य आरोपित की तलाश जारी थी।
हत्याकांड में वांछित आरोपित की तलाश के लिए पुलिस जुटी हुई थी। श्यामपुर पुलिस ने गुरुवार काे वांछित आरोपित नागेंद्र (38) निवासी ग्राम बोहापुर थाना टिगांओ जिला फरीदाबाद हरियाणा को लोहे का पुल नहर पटरी के पास कोतवाली रानीपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित के पास से एक बाइक बरामद की।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला