पानीपत: हास्य कवि सम्मेलन में श्रोता हुए लोट-पोट

पानीपत, 19 मार्च (हि.स.)। हरियाणा कला परिषद रोहतक मंडल तथा आर्य कॉलेज पानीपत के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार काे आर्य कॉलेज में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश के जाने-माने कवि महेंद्र अजनबी, दीपक सैनी ,राजेश चेतन , रजनी अवनी ने अपनी हास्य कविताओं से सब को हंसा हंसा कर लोटपोट कर दिया।

हरियाणा कला परिषद के निदेशक गजेंद्र फोगाट के निर्देशन में ऐसे सांस्कृतिक उत्सव निरंतर प्रदेश भर में जारी है। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए श्री सुरेंद्र दुहन एडवोकेट प्रधान बार एसोसिएशन पानीपत ने कहा कि आज के तनाव भरे जीवन को शांत करने एवं मन को स्वस्थ करने के लिए हास्य कवि सम्मेलन जैसे आयोजन एक कारगर सिद्ध होंगे। बॉलीवुड से पधारे हास्य कलाकार विकास बेदी ने बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की।

इस अवसर पर दादा लख्मीचंद सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा ने कहा कि हमारी संस्था पानीपत में होने वाले हर सांस्कृतिक, साहित्यिक कार्यक्रमों में अपना योगदान करती रही है और आगे भी निरंतर योगदान करते रहेगी। कवियों ने अपनी हास्य प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। युवाओं ने कार्यक्रम का भरपूर लाभ उठाया और ऐसा सुंदर और सात्विक और शुद्ध संस्कारवान मनोरंजन को सुनने का अवसर प्राप्त हुआ। डॉ. मीनाक्षी चौधरी एवं संस्कृति विभाग की पूरी टीम ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया। इस अवसर पर बार एसोसिएशन पानीपत के पूर्व प्रधान शेर सिंह ख़र्ब, एडवोकेट सुमित आर्य, महेंद्र भाटिया, देवेंद्र तूफान, कमल वर्मा, चांद कोर, कमलेश पालीवाल, लोक कलाकार नरेंद्र गर्ग आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

   

सम्बंधित खबर