स्वच्छ भारत मिशन के तहत नाहन में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

नाहन, 20 मार्च (हि.स.)। स्वच्छ भारत के तहत शहरी निकायों के प्रतिनिधियों को जागरूक करने के उदेशीय से स्वच्छ शहर समृद्ध शहर कार्यक्रम के तहत कार्य शालाओं का आयोजन किया जा रहा है जिसमे उन्हें गीला कूड़ा, सूखा कूड़ा व इलेक्ट्रिक कूड़ा प्रबंधन इसके संग्रहण व् निष्पादन बारे बताया जा रहा है। इसी कड़ी में आज नगर परिषद नाहन के शहरी आजीविका केंद्र में के कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे जिला की शहरी निकायों पोंटा साहेब ,राजगढ़ व् नाहन नगर परिषद के कर्मियों ने भाग लिया।

इस कार्यशाला में विशेषज्ञों ने गीला, सूखा, इलेक्टिक कूड़ा को अलग अलग इकठा करने बारे जागरूक किया ताकि ये लोग आमजन को कूड़ा प्रबंधन बारे बता सकें।

कार्यकारी अधिकारी नाहन नगर परिषद अजय गर्ग ने बताया कि कूड़े के उचित प्रबंधन को लेकर यह कार्यशाला आयोजित की गयी है ताकि गीले, सूखे व इलेक्ट्रिक कूड़ा के संग्रहण बारे बताया जा सके। ये सभी कूड़े अलग अलग संग्रहित किये जाने चाहिए ताकि बाद में इनको अलग अलग तरिके से निपटान किया जा सके। उन्होंने लोगो से भी अनुरोध किया कि वो इसी तरीके से अपने कूड़े का प्रबंधन करें ताकि उनका शहर सुंदर व स्वच्छ बन सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर