राजीव हत्याकांड मामले में चार अपराधी गिरफ्तार

भागलपुर, 15 फ़रवरी (हि.स.)। भागलपुर के सिटी एसपी शुभांकर मिश्रा ने शनिवार को पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि राजीव हत्याकांड मामले में संलिप्त चार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार कर लिया है।

सिटी एसपी ने बताया कि भागलपुर के नाथनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते 11 फरवरी की रात्रि को शंकरपुर दियारा में राजीव कुमार जिसकी उम्र 25 वर्ष थी जो तिलकामांझी थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। उसकी हत्या कर दी गई थी। इस संदर्भ में मृतक की पत्नी ने आवेदन दिया था। जिसमें नामजद और कुछ अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध नाथनगर थाना में आवेदन दिया गया था।क्षइस मामले में वरीय पुलिस अधीक्षक भागलपुर के द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर के निगरानी एवं पुलिस अधीक्षक नगर दो के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।

टीम के द्वारा लगातार छापेमारी करते हुए चार व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया और एक मोटरसाइकिल भी जव्त किया गया। गिरफ्तार व्यक्तियों से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि हम लोग शंकरपुर दियारा में शराब पार्टी कर रहे थे। इसी बीच रंजीत मंडल के द्वारा राजीव कुमार के सिर पर दबिया से मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद हम सभी मिलकर साक्ष्य को छुपाने के लिए मकई के खेत में शव को छुपा दिए। गिरफ्तार अपराधियों में चीकू, राना मंडल, नकुल मंडल और विभीषण कुमार शामिल है। वहीं रंजीत मंडल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर