सोनीपत: बाल महोत्सव प्रतियोगिता के विजेताओं को किया सम्मानित किया
- Admin Admin
- Feb 11, 2025
![](/Content/PostImages/45e49ef0af64be8795c6e06e7e62e844_1017225811.jpg)
-बाल प्रतिभाओं की कला को निखारने
का मंच है बाल महोत्सव:डॉ सुषमा गुप्ता
सोनीपत, 11 फ़रवरी (हि.स.)।जिला
बाल कल्याण परिषद द्वारा दीन बंधू छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय
मुरथल स्थित सभागार में बाल महोत्सव प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरण
समारोह का आयोजन किया गया। बतौर मुख्यातिथि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद
महासचिव डॉ सुषमा गुप्ता ने मंगलवार को विजेताओं को सम्मानित किया।
डॉ.
सुषमा गुप्ता ने कहा कि बाल महोत्सव बाल प्रतिभाओं को निखारने का मंच है। सभी बच्चों
को चाहिए कि वे इन प्रतियोगिताओं में प्रतिभागी बनें, यह प्रतियोगिताएं जीवन में आगे बढऩे के लिए
प्रेरक हैं। बच्चे पूरी ईमानदारी से पढ़ाई करें, जो बच्चा ईमानदारी के साथ पढ़ेगा, उसे
अपना लक्ष्य जरुर मिलेगा। मेहनती बच्चे हमारे प्रदेश के भविष्य के आने वाले आईएएस,
आईपीएस व नेता व उच्च कोटि के कलाकार बनेंगे।
जिला
बाल कल्याण अधिकारी आरती ने बताया कि समारोह में 15 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक जिला
स्तरीय स्पर्धाओं में 600 विजेता बच्चों को सम्मानित किया गया। इससे बच्चों में योग्यता
उजागर होती है। यही सफल नागरिक बनकर देश की सेवा करते हैं। पूर्व निदेशक स्कूल कमल
कांता, परिषद मुख्यालय से चाइल्ड वेलफेयर ऑफिसर सरोज मलिक, दीपक कुमार मंथन, कार्यक्रम
अधिकारी संदीप, सहायक कार्यक्रम अधिकारी धर्मपाल, सुपरवाइजर लोकेश व समस्त स्टाफ मौजूद
रहा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना