हिसार : शहीद मदन लाल ढींगड़ा की जयंती पर किया हवन का आयोजन

हिसार, 18 फरवरी (हि.स.)। शहीद मदनलाल ढींगड़ा मार्केट स्थित शहीद मदनलाल ढींगड़ा

पार्क में उनकी जयंती पर शहीद मदन लाल ढींगड़ा पार्क विकास समिति एवं सर्व खत्री समाज

की ओर से हवन किया गया। हवन में शहर की अनेक गणमान्य लोगों ने आहुति डाली इसके बाद

शहीद मदनलाल ढींगड़ा की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।

इस मौके पर शहर के काफी मौजिज लोग मौजूद रहे। भाजपा के मेयर प्रत्याशी प्रवीण

पोपली ने भी शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित किए। संस्था के प्रधान पंकज नंदा ने मंगलवार

को बताया कि शहीद मदनलाल ढींगड़ा बड़े बहादुर थे जिन्होंने विदेश की धरती पर जाकर कर्जन

वाइली को गोली मार दी और उसके बाद उन्होंने फांसी के फंदे को चुन लिया था। इस अवसर

पर संस्था के सभी सदस्य मौजूद रहे जिनमें पूर्व मेयर गौतम सरदाना, अनुराग ग्रोवर, राजीव

मेहता, हेमंत नागपाल, गगन ओबरॉय, संदीप बांगा, अशोक पाहवा, अमित धवन, मोहित चुघ, जितेंद्र

भारती, मेहरचंद मनचंदा, सुभाष ढींगड़ा, रवि

भुटानी इत्यादि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर