जयपुर, 10 फ़रवरी (हि.स.)। प्रदेश के राजकीय स्कूलों के विद्यार्थियों ने शिक्षकों, विषय विशेषज्ञों व उद्यमियों के मार्गदर्शन में अपने कॅरियर का रोडमैप बनाया। प्रदेश के 11 हजार से अधिक विद्यालयों में सोमवार को कॅरियर मेलों का आयोजन किया गया जिनमें विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया।
शिक्षामंत्री मदन दिलावर के निर्देशानुसार आयोजित कॅरियर मेलों में आयोजित विभिन्न गतिविधियों के दौरान शिक्षकों के साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारियों व उद्यमियों ने विद्यार्थियों से कॅरियर संभावनाओं के संबंध में चर्चा की व उन्हें मार्गदर्शन दिया। छात्र-छात्राओं ने कॅरियर को लेकर अपने सवाल विशेषज्ञों से पूछे व उनका जवाब प्राप्त कर अपनी जिज्ञासा शांत की।
कॅरियर मेलों के दौरान स्कूलों में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। शिक्षा विभाग के साथ ही कौशल व उद्यमिता विभाग, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, रोजगार व श्रम विभाग, न्याय एवं अधिकारिता विभाग व अन्य विभागों की ओर से मेलों में स्टॉल्स लगाई गई जहां विभागीय अधिकारियों ने विद्यार्थियों को कॅरियर संभावनाओं की जानकारी दी। विभिन्न औद्योगिक इकाइयों से जुड़े उद्यमियों ने भी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। विद्यार्थियों ने स्टार्टअप शुरू करने के संबंध में भी रुचि दिखाई जिस पर उद्यमियों ने उन्हें टिप्स दिए।
मेलों के दौरान आयोजित विभिन्न सत्रों में शिक्षकों ने छात्रों को व्यक्तित्व विकास, सकारात्मक प्रयास, लक्ष्य निर्धारण आदि से संबंधित टिप्स दिए।
शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि करियर मेले स्कूली विद्यार्थियों को भविष्य में उचित कैरियर चयन करने की संभावना को तलाशने में मदद करते है। कॅरियर मेले में विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में करियर को लेकर जिज्ञासाओं का समाधान उचित प्रकार से हो पाता है। साथ ही भविष्य की राह चुनने में आसानी होती है। जिसका अनुसरण करके विद्यार्थी अपना कॅरियर बना सकता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित