जींद, 2 फ़रवरी (हि.स.)। उचाना खंड के गांव मंगलपुर निवासी एक युवक को आस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर धोखाधड़ी की गई।
आरोपी ने आठ लाख रुपए ले लिए और फर्जी वीजा दे दिया।
आरोपी से रुपये मांगने पर वह छेड़छाड़ के केस में फंसाने की धमकी दे रहा है। नरवाना सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
शनिवार को उचाना क्षेत्र के मंगलपुर गांव निवासी सत्यवान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने अपने बेटे को आस्ट्रेलिया भेजने के लिए वीएलडीए डा. सतबीर को आठ लाख रुपए दिए थे। डा. सतबीर धमतान साहिब में ड्यूटीरत है।
उसने छह लाख रुपए बैंक खाते में डाले थे जबकि दो लाख रुपए हरिनगर नरवाना में उसके घर पर देकर आए थे। डा. सतवीर ने न तो उसके बेटे को आस्ट्रेलिया भेजा और न ही उसके रुपये वापस दिए। डाण् सतबीर ने उसे दो बार वीजा दिया और दोनों ही बार यह वीजा फर्जी निकला।
एक बार आठ लाख रुपए का चेक दिया गया, जो बैंक में लगाते ही बाउंस हो गया। उन्होंने डीएसपी को शिकायत दी तो डीएसपी के सामने लिखित में समझौता हुआ कि वह एक लाख रुपये महीना किस्त के रूप में उसे देता रहेगा लेकिन वह भी नहीं दिए और फोन उठाना बंद कर दिया।
आरोपी अपनी पत्नी को साथ लेकर आता है और उसे छेड़छाड़ के झूठे केस में फंसाने की धमकी देता है। उसने अपने बेटे को विदेश भेजने के लिए ब्याज पर रुपए उठाकर दिए थे और इस मामले में उसके बेटे की मेडिकल की पढ़ाई भी छूट गई। पूरा परिवार मानसिक रूप से परेशान हो चुका है।
डा. सतबीर उन्हें धमकी दे रहा है। रविवार को नरवाना सदर थाना पुलिस ने डा. सतबीर के खिलाफ धोखाधड़ी, रुपये ऐंठने, फर्जी दस्तावेजों का सहारा लेने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा