तृषा महाविद्यालय में स्वास्थ्य संबंधि सेमिनार का आयोजन
- Admin Admin
- Feb 07, 2025
![](/Content/PostImages/91982283fdbd4c8e2d2b2d0c664c5d44_1039811036.jpg)
हमीरपुर, 07 फ़रवरी (हि.स.)। तृषा कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन में ठाकुर राम सिंह स्मृति न्यास के सौजन्य से स्वास्थ्य संबंधी सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डॉ कमल किशोर शर्मा बीएमओ नादौन मुख्य अतिथि के रूप में, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ पूनम कुमारी और प्रोफेसर अरविंद रतन वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। न्यास के कोषाध्यक्ष श्री किशोर कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया ।
कार्यक्रम की शुरुआत द्वीप प्रज्वलन से की गई। आरंभ में डॉ कमल किशोर ने प्रशिक्षण अध्यापकों को टीवी जैसी बड़ी बीमारी से जागरूक किया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार टीवी की रोकथाम की जा सकती है और इस बीमारी से बचा जा सकता है टीवी एक ऐसी बीमारी है जो कभी भी कहीं से भी हो सकती है इसलिए इससे बचने के लिए हमें परहेज जरूरी है और कहा भारत को टीवी मुक्त देश बनाना ही हम सबका लक्ष्य होना चाहिए। 26 जनवरी 2025 को ब्लॉक नादौन मे 6 पंचायतों को टीवी मुक्त होने पर उन्हें सम्मानित भी किया गया।और साथ में अनीमिया से बचने की सलाह दी।
डॉक्टर पूनम कुमारी ने प्रशिक्षु अध्यापकों को एनीमिया से संबंधित रोगों के विषय में अवगत करवाया तथा स्त्रियों में सर्विक्स कैंसर के प्रति सचेत किया कि किस प्रकार स्त्रियों को सर्विक्स कैंसर के लिए टेस्ट करवाना है तथा इससे बचने के लिए वैक्सीन का प्रयोग करना जरूरी है जिससे कि सर्विक्स कैंसर का खतरा कम होता है। यह वैक्सीन 6 वर्ष से 16 वर्ष की आयु की लड़कियों के लिए है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा