हाइटेंशन तार से झुलसी महिला व बकरी की मौत, वृद्धा झुलसी
- Admin Admin
- Jun 11, 2025

- मीरजापुर के औरा गांव में देर रात करंट की चपेट में आकर हुई दर्दनाक घटना
मीरजापुर, 11 जून (हि.स.)। हलिया थाना क्षेत्र के औरा गांव में मंगलवार रात एक हृदयविदारक हादसा हो गया, जब आंगन में बंधी बकरियों के बीच गिरी हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला गंभीर रूप से झुलस गई।
रात लगभग डेढ़ बजे गांव निवासी अखिलेश की 32 वर्षीय पत्नी सन्नों उर्फ संजू आंगन में सो रही थीं। अचानक उनके पास बंधी बकरियों में से एक के ऊपर हाइटेंशन तार गिर गया। बकरी के छटपटाने की आवाज सुनकर संजू उसे बचाने दौड़ीं, लेकिन बिजली की चपेट में आकर उसकी और बकरी की मौके पर ही मौत हो गई।
कुछ देर बाद, पास में ही रहने वाली विश्वनाथ की 55 वर्षीय पत्नी कमलादेवी जब देखने पहुंचीं तो वह भी करंट की चपेट में आ गईं और बुरी तरह झुलस गईं। उनकी चीख-पुकार सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और लाठी-डंडों की मदद से किसी तरह तार को अलग किया। तुरंत बिजली विभाग को सूचना देकर सप्लाई कटवाई गई और दोनों महिलाओं को आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।
यहां चिकित्सक डॉ. अवधेश कुमार ने सन्नों को मृत घोषित कर दिया, जबकि कमलादेवी का उपचार जारी है। घटना की सूचना पर हलिया थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा